Use Bread Face Pack For Glowing Skin: ब्रेड सेंडविच (Bread Sandwich) या ब्रेड का पकोड़ा बनाने के अलावा कभी ब्रेड के कुछ और उपयोग के बारे में सोचा है. वैसे ब्रेड से बहुत तरह का नाश्ता बन सकता है. मीठे से लेकर नमकीन तक. लेकिन इसके बाद जो ब्रेड पैकेट (Leftover Bread) में बची रह जाती है, उसका क्या किया जाए ये समझ नहीं आता. नतीजा ये होता है कि लोग बची हुई ब्रेड को हटा ही देते हैं. पर, अब जब पैकेट में आखिरी ब्रेड बचे तो उसे फेंकने की जगह उससे अपनी स्किन का निखार बढ़ाएं. हम आपको बताने जा रहे हैं कुछ ऐसी टिप्स जिससे आप ब्रेड का यूज (Use Of Bread) कर अपना निखार बढ़ा सकते हैं.
ब्रेड के फायदे
ब्रेड स्किन की टैनिंग कम करने में कारगर है. इसके दानेदार होने की वजह से इससे स्क्रबिंग भी की जा सकती है. ब्रेड को अलग अलग कॉम्बिनेशन्स के साथ भी इस्तेमाल किया जा सकता है. स्किन टाइप का ध्यान रखते हुए आपको ब्रेड से अलग अलग फेसपैक तैयार करने चाहिए.
ब्रेड के फेस पैक
आप टैनिंग कम करने के लिए ब्रेड का उपयोग कर रहे हैं तो कच्चे दूध के साथ करें. ब्रेड का चूरा तैयार करें. इस चूरे को कच्चे दूध में मिक्स कर पेस्ट तैयार करें. इसे चेहरे और हाथ पर लगा सकते हैं. पैक पूरी तरह सूखे उससे पहले हल्के हाथों से उसे साफ कर लें.
निखार के लिए ब्रेड फेस पैक यूज करना है तो ब्रेड के चूरे में हल्दी, शहद मिक्स करें. दही के साथ पेस्ट तैयार कर चेहरे पर लगाएं. इसके बाद गुनगुने पानी से चेहरा साफ कर लें.
स्क्रबिंग के लिए
ब्रेड बेहतरीन स्क्रब का भी काम करती है. इसके लिए आपको ब्रेड में कुछ लिक्विड मिक्स नहीं करना है. आप ब्रेड के चूरे में हल्दी पाउडर मिलाएं. चेहरा गीला कर स्क्रबिंग करें
स्क्रिबिंग के लिए आप अलग अलग कॉम्बिनेशन तैयार कर सकते हैं. ब्रेड के चूरे में संतरे के छिलके का पाउडर मिक्स करें, या नीम के सूखे पत्तों का पाउडर मिक्स करें. इस तरह अलग अलग पाउडर मिक्स कर आप अलग अलग किस्म के स्क्रब तैयार कर सकते हैं. और एक नेचुरल स्क्रब तैयार कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें
बारिश में घटी सब्जियां बनाने की च्वाइस, जानिए बिना सब्जी खाने में क्या बनाएं
आपकी इन आदतों की वजह से पार्टनर हो सकता है हर्ट, रिश्तों में पड़ सकती है दरार