Breast Cancer: पूरी दुनिया में ब्रेस्ट कैंसर से सबसे ज्यादा मौतें होती हैं. आकाश हॉस्पिटल के डायरेक्टर औऱ सर्जिकल ऑन्कोलॉजी डॉक्टर अरुण कुमार गिरी के मुताबिक कई बार ऐसा होता है कि ब्रेस्ट कैंसर ठीक होने के बाद दोबारा भी हो सकता है. डॉक्टर अरूण कुमार कहते हैं कि ऐसा नहीं है कि ब्रेस्ट कैंसर सिर्फ औरतों को ही हो सकता है. यह आदमी या औरत किसी को भी हो सकता है. लेकिन सबसे जरूरी चीज यह है कि समय रहते ही इसका इलाज करवा लिया जाए. तभी इसे रोका जा सकता है. साथ ही इससे होने वाली मौतों को रोका जा सकता है. लेकिन सबसे खतरनाक है इस बीमारी की वापसी.
कैंसर की वापसी
कैंसर की वापसी का मतलब यह है कि अगर ब्रेस्ट में एक बार कैंसर हो गया है. और सही टाइम पर इलाज और दवा के बाद यह पूरी तरह से ठीक हो भी गया है. तो यह दोबार से आपके शरीर पर के दूसरे पार्ट पर हमला कर सकता है. ऐसा नहीं है कि पहले ब्रेस्ट में कैंसर हुआ है तो दूसरी बार भी ब्रेस्ट में ही कैंसर होगा यह शरीर के दूसरे किसी भी पार्ट में हो सकता है. ऐसी स्थति में कैंसर काफी खतरनाक रूप में शरीर पर हमला करता है. ऐसे में सबसे जरूरी चीज यह है कि कैंसर सर्वाइवर इलाज के बाद भी अपने शरीर का पूरा से पूरा ख्याल रखें.
ब्रेस्ट कैंसर एक बार ठीक होने के बाद दोबारा भी हो सकता है?
ब्रेस्ट कैंसर दोबारा से शरीर पर हमला कर सकता है. दरअसल, कई बार होता है कि ब्रेस्ट कैंसर का समय रहते ही पता चल जाए तो ऑपरेशन करके गांठ निकाल दिए जाते हैं. लेकिन कई बार होता है कि फिर बचे हुए हिस्से में कैंसर वापस से हमला करती है. इसलिए सबसे जरूरी है कि आपके ब्रेस्ट में किसी भी तरह के बदलाव दिखे जैसे- ब्रेस्ट का साइज बढ़ना, ब्रेस्ट के स्किन का कलर में बदलाव या लाल धब्बे आना तो थोड़ा आपको सतर्क रहने की जरूरत है.
ब्रेस्ट कैंसर दोबारा से जब शरीर पर हमला करता है तो यह खासकर गर्दन और उसके आसपास के एरिया में पनपता है. इसलिए आपको अगर एक बार ब्रेस्ट कैंसर हो चुका है तो आप अपने शरीर के इस अंगों पर हमेशा घ्यान बनाए रखें जैसे गर्दन, कॉलरबोन और बगलों में बदलावों पर.
यह शरीर के किसी भी हिस्से में वापस से फैल सकता है. एक बार कैंसर ठीक हो जाने के बाद अचानक वजन कम होने लगा, खांसी और कफ का बढ़ना, भूख न लगना ये सब शरीर में लक्षण दिखें तो बिना समय गवाएं डॉक्टर से तुरंत सलाह लें.
ब्रेस्ट कैंसर ठीक हो जाने के बाद इन बातों का रखें ख्याल
ब्रेस्ट कैंसर सर्वाइवर को इन बातों का हमेशा ख्याल रखना चाहिए. अपनी लाइफस्टाइल के साथ-साथ अपने खान-पान का पूरा ख्याल रखना चाहिए. डॉक्टर्स हमेशा कहते हैं कि ब्रेस्ट कैंसर सर्वाइवर को समय-समय पर डॉक्टर से जाकर मिलना चाहिए और अपनी बॉडी चेकअप करवानी चाहिए.
ये भी पढ़ें: खाना बनाते वक्त अक्सर होती हैं ये पांच गलतियां, जिनसे बचना बेहद जरूरी