कोरोना के खिलाफ लड़ाई में ब्रिटेन की बड़ी उपलब्धि, देश के आधे से ज्यादा वयस्कों को दी गयी वैक्सीन की पहली डोज
टीकाकरण के मामले में अमेरिका सबसे आगे चल रहा है, जहां अभी तक 11 करोड़ 80 लाख से अधिक वैक्सीन की खुराक लोगों को दी गई है. हालांकि प्रति 100 को दी गई वैक्सीन की खुराक के मामले में इजरायल और यूएई आगे हैं. 'ऑवर वर्ल्ड इन डेटा' के अनुसार, इजरायल की आबादी के लगभग 52 फीसदी हिस्से का पूरी तरह से टीकाकरण हो चुका है.
कोरोना वायरस से सर्वाधिक प्रभावित देशों में से एक ब्रिटेन ने इस महामारी के खिलाफ लड़ाई में एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है. ब्रिटेन ने अपनी आबादी के आधे से ज्यादा वयस्कों को वैक्सीन की पहली खुराक दे दी है. हेल्थ सेक्रेटेरी मैट हेंकोक ने शनिवार को बताया, दुनिया की सबसे बड़ी अर्थ्व्यवस्थाओं में से इस उपलब्धि को हासिल वाला ब्रिटेन पहला देश है.
प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन (Boris Johnson) ने भी ट्वीट करते हुए इस उपलब्धि को शानदार बताया. इस बारे में जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि लॉकडाउन से बाहर निकलने के लिए जिस चार चरणीय रोडमैप को तैयार किया गया था, उसके एक हिस्से के रूप में ब्रिटेन ने बड़ी कामयाबी हासिल कर ली है. साथ ही उन्होंने कहा, "हमें इस दिशा में ऐसे ही आगे बढ़ते रहना है."
वैक्सीनेशन महामारी से बाहर निकलने सबसे बेहतर विकल्प
हेल्थ सेक्रेटेरी मैट हेंकोक ने कहा, "वैक्सीनेशन का ये अभियान इस महामारी से बाहर निकलने के लिए सबसे बेहतर विकल्प है." यूरोपीय देशों में लगातार बढ़ रही संक्रमण की दर पर चिंता जताते हुए हेंकोक ने कहा, "हमें सचेत रहने की जरुरत है. हालांकि इसका ये मतलब नहीं है की हम अपने तय रोडमैप से पीछे हटेंगे. हम 12 अप्रैल से पब, रेस्टोरेंट और अन्य दुकानें खोलने की तैयारी कर रहे हैं. मुझे नहीं लगता इसमें हमें किसी प्रकार की परेशानी या व्यवधान का सामना करना पड़ेगा."
गौरतलब है कि ब्रिटेन ने 18 मार्च तक कोरोना वायरस वैक्सीन की 2 करोड़ 80 लाख खुराक लोगों को दी है. इनमें 20 लाख लोगों का पूरी तरह से टीकाकरण कर दिया गया है. ब्रिटेन पहला देश था, जिसने फाइजर और बायोएनटेक द्वारा निर्मित वैक्सीन का उपयोग शुरू किया था. ब्रिटेन के बाद कई देशों ने टीकाकरण (Coronavirus Vaccination) के लिए वैक्सीन का इस्तेमाल शुरू किया.
भारत में छह करोड़ से ज्यादा कोरोना टीका लगे
देश में 16 जनवरी को कोरोना का टीका लगाए जाने की अभियान की शुरुआत हुई थी. 27 मार्च तक देशभर में 6 करोड़ 2 लाख 69 हजार 782 कोरोना डोज दिए जा चुके हैं. बीते दिन 21 लाख 54 हजार 170 टीके लगे. वैक्सीन की दूसरी खुराक देने का अभियान 13 फरवरी से शुरू हुआ था.देश में कोरोना से मृत्यु दर 1.35 फीसदी है जबकि रिकवरी रेट करीब 95 फीसदी है. एक्टिव केस 3.80 फीसदी है. कोरोना एक्टिव केस मामले में दुनिया में भारत का 6वां स्थान है.
यह भी पढ़ें
कोरोना अपडेट: देश में लगातार दूसरे दिन 62 हजार नए मामले आए, 24 घंटे में 312 संक्रमितों की मौत
गुरुग्राम में निर्माणाधीन फ्लाईओवर का एक हिस्सा गिरा, 1 शख्स की मौत
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )