Rice Benefits: कैंसर, हाइपरटेंशन... कई बीमारियों में कारगर है राइस की ये प्रजाति, एक बार डाइट में शामिल करके तो देखिए
चावल खाने के बहुत लोग शौकीन होते हैं. ब्राउन राइस चावल की ऐसी ही प्रजाति है. ये प्रजाति जहां खाने में टेस्टी है. वहीं, कई बीमारियों में यह औषधि का काम करती है.
![Rice Benefits: कैंसर, हाइपरटेंशन... कई बीमारियों में कारगर है राइस की ये प्रजाति, एक बार डाइट में शामिल करके तो देखिए brown rice benefit is good for health Rice Benefits: कैंसर, हाइपरटेंशन... कई बीमारियों में कारगर है राइस की ये प्रजाति, एक बार डाइट में शामिल करके तो देखिए](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/24/b6666f590b4f893665e230ba6618648b1677218910324579_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Brown RIce benefits: अनाज इम्यून सिस्टम को मजबूत बनाकर कई बीमारियोें में लाभकारी होते हैं. इनका प्रयोग सेहत के लिए अच्छा होता है. दक्षिण भारत समेत कई राज्यों में चावल को भोजन के रूप में प्रयोग किया जाता है. चावल को खरीफ की प्रमुख फसल के तौर पर देखा जाता है. ऐसे में राज्य सरकारों की कोशिश रहती है कि चावल की उपज हर हाल में बढ़ाई जाए. इसका असर अनाज भंडारण पर पड़ता है. अधिक उपज होने से केंद्र और राज्य सरकार खपत को लेकर आश्वस्त हो जाती हैं. ब्राउन राइस को सेहत के लिहाज से बेहद महत्वपूर्ण माना जाता है. आज ब्राउन राइस की खासियत जानने की कोशिश करते हैं. कैसे ये सेहत के लिए लाभकारी है.
डायबिटीज नियंत्रण में आता है काम
विशेषज्ञों का कहना है कि ब्राउन राइस डायबिटीज के नियंत्रण में बहुत काम आता है. भारत में आमतौर पर डायबिटीज टाइप 2 के पेशेंट अधिक हैं. ब्राउन राइस टाइप टू डायबिटीज को नियंत्रण करने का काम करता है. डॉक्टर इसी कारण मधुमेह रोगियों को ब्राउन राइस खाने की सलाह देते हैं.
कैंसर से भी करता है बचाव
ब्राउन राइस गुणों से भरपूर होता है. इसमें कई तरह के एंटी ऑक्सीडेंट पाए जाते हैं. यह कैंसर से बचाव करने में मदद करता है. विशेषज्ञों का कहना है कि जो लोग नियमित तौर पर ब्राउन राइस का सेवन करते हैं. उन लोगों में अन्य की अपेक्षा कैंसर होने की संभावना कम होती है. ये चावल हार्ट पेशेंट के लिए भी लाभकारी है.
इम्यून सिस्टम करता है मजबूत
किसी भी बीमारी से बचाव के लिए इम्यून सिस्टम का मजबूत होना जरूरी है. इसमें विटामिन, खनिज और कई सारे जरूरी तत्व पाए जाते हैं. एंटी ऑक्सीडेंट, एंटी इन्फलेमेटरी गुण होने के कारण यह कई बीमारियों से इलाज में मदद करता है.
वजन घटाने में मदद करता है
चावल को आमतौर पर वजन बढ़ाने के लिए बड़े कारक के तौर पर देखा जाता है. लेकिन ब्राउन राइस के साथ ऐसा नहीं है. चावल की ये प्रजाति वजन घटाने के काम आती है. दरअसल, इसमें फाइबर और विटामिन बहुत अधिक होते हैं. फाइबर अधिक होने के कारण पाचन सही होता है और वजन नियंत्रित होता है.
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)