Brown Rice: पेट संबंधी समस्या का कारण कहीं आपका ब्राउन राइस तो नहीं? आज ही जान लें सच
Brown Rice: ब्राउन राइस आसानी से डाइजेस्ट नहीं हो पाते है. सफेद चावल के मुकाबले भूरे चावल पचने में थोड़े मुश्किल होते है.
Brown Rice: यूं तो चावल खाना हर किसी को बहुत पसंद होता हैं. बिना चावल के खाने की थाली भी अधूरी-सी लगती है. ज्यादातर लोग अपने शरीर को स्वस्थ रखने के लिए बासमती चावल का सेवन करते हैं. हालाकिं अब लोगों में हेल्थ को लेकर कुछ ज्यादा चिंता होने लगी है तो ब्राउन राइस की भी डिमांड बढ़ गई है. सेहत को होने वाले नुकसान की वजह से अब लोग घरों में ब्राउन राइस खाना ज्यादा पसंद करते हैं. लेकिन क्या आपको पता है कि आपकी सेहत के लिए ब्राउन राइस का ज्यादा इस्तेमाल भी नुकसानदायक हो सकता है. जी हां आज इस आर्टिकल में आपको बताने जा रहे हैं कि ब्राउन राइस आपकी पेट संबंधी समस्या से लेकर स्किन तक में किस तरह हानिकारक हो सकता है.
पेट संबंधी समस्या का कारण कहीं आपका ब्राउन राइस तो नहीं?
जिन लोगों को पेट में खाना पचने की दिक्कत होती है उन्हें ब्राउन राइस खाने से परहेज करना चाहिए. क्योंकि ब्राउन राइस आसानी से डाइजेस्ट नहीं हो पाते है. सफेद चावल के मुकाबले भूरे चावल पचने में थोड़े मुश्किल होते है. जिस वजह से इन चावल को खाने से पेट संबंधी समस्या या कॉन्स्टिपेशन जैसी दिक्कत हो सकती है. ब्राउन राइस के अंदर फाइटिक एसिड भारी मात्रा में होता है और हमारे शरीर के लिए फाइटिक एसिड नुकसानदायक हो सकता है. यह नुकसान इसीलिए कर सकता है क्योंकि फाइटिक एसिड आसानी से शरीर में मिनरल्स को एब्जॉर्ब होने नहीं देता है. इस वजह से आपकी बॉडी में मैग्नीशियम, आयरन, जिंक जैसे मिनरल्स को एब्जॉर्ब होने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है.
महिलाएं ब्राउन राइस का सेवन करने से बचें
अगर आप प्रेग्नेंट हैं तो आपको भरपूर पोषक तत्वों की जरूरत होती हैं. ऐसे में ब्राउन राइस का सेवन आप कर रही हैं तो यह आपको ज्यादा फायदा नही करता हैं, क्योंकि सफेद चावल के मुकाबले ब्राउन चावल में फोलिक एसिड कम होता है. इसीलिए गर्भवती महिलाएं ब्राउन राइस का सेवन ना ही करें तो ज्यादा बेहतर रहेगा. ज्यादातर लोगों को सिर दर्द की समस्या भी काफी परेशान कर सकती हैं. ऐसे में आप ये जरूर पहचान लें कि ज्यादा मात्रा में ब्राउन राइस का सेवन भी आपके सिर दर्द की वजह हो सकता है. अगर रोजाना इन चावल को खाते हैं तो इससे उल्टी और सिर दर्द की समस्या हो सकती है. ध्यान रहें कि ब्राउन राइस का सेवन त्वचा से संबंधित भी परेशानी भी खड़ी कर सकता है. इसीलिए ध्यान रखें कि इन चावल को उपयोग करते समय डॉक्टर से जरूर एक बार बात कर लें.
Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों को केवल सुझाव के रूप में लें, एबीपी न्यूज़ इनकी पुष्टि नहीं करता है. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट और सुझाव पर अमल करने से पहले डॉक्टर या संबंधित एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )