रिसर्च: Bruce Lee सिर्फ लिक्विड लेते थें जिसकी वजह से किडनी में भर गया था पानी, क्या ओवरहाइड्रेशन ले सकती है जान?
इस वजह से अचानक हो गई थी ब्रूस ली मौत, रिसर्च में हुआ खुलासा
Bruce Lee: दुनिया के सबसे महान मार्शल आर्टिस्ट और कलाकार ब्रूस ली (Bruce Lee) की मौत की गुत्थी बस अब सुलझने ही वाली है. एक रिसर्च में खुलासा हुआ है कि ब्रूस ली की मौत ज्यादा पानी पीने की वजह से हुई थी. साथ ही रिसर्च में यह भी खुलासा किया गया है कि ज्यादा पानी पीने की वजह से उनके दिमाग में सूजन होने के साथ- साथ किडनी में पानी भर गया था. यही कारण बनी जिसकी वजह से उनकी अचानक मृत्यु हो गई थी. कुल मिलाकर रिसर्च के आखिरी में यही निषकर्ष निकाला गया है कि ब्रूस ली काफी टाइम से खाना नहीं खा रहे थे वह अपने आप को फिट रखने के लिए सिर्फ लिक्विड लेते थे. जिसकी वजह से उनके शरीर में सोडियम लेवल घट गया था. वह पेन किलर का भी काफी ज्यादा इस्तेमाल करते थे.
इस वजह से ब्रूस ली को लगती थी ज्यादा प्यास
हाल ही में स्पेन में किडनी स्पेशलिस्ट का एक 'क्लिनिकल किडनी जर्नल' दिसंबर एडिशन पब्लिश हुई हैं. जिसमें ली की मौत का जिक्र करते हुए उनके हेल्थ को लेकर कई तरह की बातें कही गई है. इस बात का भी जिक्र किया गया है कि ली की किडनी में पानी भर गया था. जोकि सही समय पर नहीं निकाला गया. जिसकी वजह से उनकी अचानक से मौत हो गई. इस जर्नल में यह भी कहा गया है कि ली के शरीर में हाइपोनेट्रेमिया बढ़ गया था जो सोडियम लेवल कम होने का कारण होता है. यही भी आशंका जताई जा रही है कि ली काफी समय से सिर्फ सब्जी और फल का जूस ले रहे होंगे. उन्होंने काफी समय से सॉलिड नहीं खाया होगा. इस रिसर्च में यह भी कहा जा रहा है कि जो व्यक्ति मारिजुआना पीते हैं उन्हें प्यास बहुत लगती है. और ली मारिजुआना पीते थे तो हो सकता है इसलिए वह बहुत पानी पीते होंगे.
ज्यादा पानी पीना भी ले सकती है आपकी जान
इस रिसर्च में ली को लेकर जो खुलासे किए गए हैं उससे एक सवाल तो जरूर खड़ा होता है क्या ज्यादा पानी पीना सेहत के लिए हानिकारक है? ज्यादा पानी पीना मौत का कारण भी बन सकती है. इससे इंट्राकैनायल पर दबाव बढ़ता है. स्टर्लिंग हॉस्पिटल्स के सीनियर कंसल्टेंट, जनरल फिजिशियन डॉ. मनोज मेहता कहते हैं 'ओवरहाइड्रेशन' और 'वाटर इंटॉक्सिकेशन' तब होता है जब कोई व्यक्ति अपनी किडनी से अधिक पानी पीता है. यह पानी इतना ज्यादा होता है जिससे टॉयलेट के जरिए भी खत्म नहीं किया जा सकता है. इसलिए पानी कम पीना या ज्यादा पीना शरीर के लिए दोनों हानिकारक साबित हो सकता है. ऐसी स्थिति में हम इस बात का जरूर ख्याल रखना चाहिए कि हमारे शरीर के लिए कितना पानी पीना जरूरी है.
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )