Bulletproof Coffee: कॉफी के साथ घी का कॉम्बिनेशन? जानिए कैसे वजन घटाने में मदद कर सकती है 'बुलेटप्रूफ कॉफी'
Bulletproof Coffee: बुलेटप्रूफ कॉफी का इन दिनों तेजी से इस्तेमाल किया जा रहा है, खासकर उन लोगों द्वारा जो वजन घटाने की जद्दोजहद में लगे हुए हैं.
![Bulletproof Coffee: कॉफी के साथ घी का कॉम्बिनेशन? जानिए कैसे वजन घटाने में मदद कर सकती है 'बुलेटप्रूफ कॉफी' Bulletproof Coffee How Coffee With Ghee Can Help You In Weight Loss Bulletproof Coffee: कॉफी के साथ घी का कॉम्बिनेशन? जानिए कैसे वजन घटाने में मदद कर सकती है 'बुलेटप्रूफ कॉफी'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/10/c69ac8bfec5d00f4d3f78e8ca62ed49e1678436978546635_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Bulletproof Coffee Benefits: वेट लॉस करने के लिए वैसे तो कई तरह के ड्रिंक्स और फूड घर में अवेलेबल होते हैं. हालांकि क्या आपने कभी सोचा है कि वेट लॉस जर्नी में कॉफी भी आपकी काफी मदद कर सकती है? जी हां आप सही सुन रहे हैं. अगर आप सोच रहे हैं कि ये कैसे पॉसिबल है तो आज हम आपको बताएंगे कि कॉफी कैसे आपका वजन घटाने में मदद कर सकती है. आपने ब्लैक कॉफी, दूध वाली कॉफी न जाने कितनी बार पी होगी. लेकिन क्या आपने कभी 'बुलेटप्रूफ कॉफी' को अपने रूटीन में शामिल किया है? अगर नहीं तो आज इस कॉफी के जबरदस्त फायदों के बारे में जरूर जान लीजिए, क्योंकि फिर बुलेटप्रूफ कॉफी ही आपकी सबसे पसंदीदा कॉफी बन जाएगी.
बुलेटप्रूफ कॉफी का इन दिनों तेजी से इस्तेमाल किया जा रहा है, खासकर उन लोगों द्वारा जो वजन घटाने की जद्दोजहद में लगे हुए हैं. बुलेटप्रूफ कॉफी कीटो डाइट का हिस्सा है, जिसमें हाई फैट, पर्याप्त प्रोटीन और कम कार्बोहाइड्रेट वाला भोजन शामिल होता है. बुलेटप्रूफ कॉफी में घी, मक्खन, एमसीटी आयल को शामिल किया जाता है.
कॉफी और घी वजन घटाने में कैसे करते हैं मदद?
बुलेटप्रूफ कॉफी का उद्देश्य कार्बोहाइड्रेट से भरपूर ब्रेकफास्ट को बदलना है. ये पेट तो भरता ही है, साथ ही साथ आपकी अनहेल्दी फूड खाने की क्रेविंग को भी कम करता है. हेल्थ एक्सपर्ट्स के मुताबिक, 'बुलेटप्रूफ कॉफी' शरीर के लिए कंप्लीट एनर्जी ड्रिंक है. न्यूट्रिशनिस्ट कहते हैं कि घी डाइजेशन को स्लो करने का काम करता है और कॉफी के स्टीमूलेंट इफेक्ट्स को बढ़ाता है, जिससे भूख को कंट्रोल में रखने में मदद मिलती है.
बुलेटप्रूफ कॉफी पीने के फायदे
1. आंत के स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद: कॉफी में शुद्ध घी का एक टुकड़ा मिलाने में आंत को स्वस्थ रखने में मदद मिलती है. क्योंकि इसके बाद आप कुछ भी खाते हैं तो इंसुलिन धीरे-धीरे रिलीज होता है. डॉक्टर डायबिटीज या मेटाबोलिज्म से जुड़ी समस्याओं से पीड़ित लोगों को बुलेटप्रूफ कॉफी का सेवन कम मात्रा में करने की सलाह देते हैं, क्योंकि इससे उन्हें काफी फायदे मिल सकते हैं.
2. चिंता को करता है कम: जैसा कि कॉफी में मौजूद कैफीन चिंता को बढ़ाने के लिए जाना जाता है. लेकिन घी या मक्खन मिलाने से बुलेटप्रूफ कॉफी इसके ठीक विपरीत काम करती है. ये चिंता को कम करने में मदद करती है. घी वाली कॉफी पीने से महिलाओं में भी कई फायदे देखने को मिलते हैं, जैसे ये हार्मोन को कंट्रोल करने में मदद करती है.
3. डाइजेशन में सुधार: घी डाइजेशन को ठीक करने के लिए जाना जाता है और आपके एसिड रिफ्लक्स, कब्ज आदि जैसी परेशानियों से राहत दिलाने में हेल्प करता है. भले ही घी कॉफी में फैट की मात्रा होती है, लेकिन फिर भी ये आपके पाचन में सुधार करके वजन घटाने में मददगार है. बुलेटप्रूफ कॉफी आपके शरीर में पहले से जमा फैट को बर्न करने में भी मदद करती है.
बुलेटप्रूफ कॉफी कैसे पिएं?
हेल्थ एक्सपर्ट के मुताबिक, बुलेटप्रूफ कॉफी से फायदे लेने के लिए इसका हमेशा खाली पेट सेवन करना सही माना जाता है. ये वजन घटाने के लिए जरूरी मेटाबोलिज्म को बढ़ावा देने और इसे तेज करने के लिए हेल्दी फैट और प्रोटीन प्रदान करेगा. ये आपको एनर्जी देने का भी काम करेगा. डॉक्टर सलाह देते हैं कि आपको दो कप से ज्यादा बुलेटप्रूफ कॉफी नहीं पीनी चाहिए. क्योंकि इससे वजन घटने के बजाय बढ़ने लगेगा और आपकी नींद का पैटर्न भी बिगड़ेगा.
ये भी पढ़ें: Vitamin D की कमी से हो सकती हैं कई बीमारियां, इन 11 लक्षणों से पता लगाएं कि शरीर में कमी है या नहीं
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)