ऑनलाइन दवाएं खरीदने से पहले इन बातों का रखें ध्यान!
![ऑनलाइन दवाएं खरीदने से पहले इन बातों का रखें ध्यान! Buying Prescription Medicine Online: A Consumer Safety Guide ऑनलाइन दवाएं खरीदने से पहले इन बातों का रखें ध्यान!](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2017/05/11125432/online-medicine.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्लीः देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नोटबंदी की शुरूआत करते हुए देशभर में डिजिटलाइजेशन पर काफी जोर दिया है. डिजिटलाइजेशन का देशभर में जोर-शोर से स्वागत भी किया जा रहा है. इसी के चलते लोग अब हर ओर प्लास्टिक मनी का इस्तेमाल करने लगे हैं.
इतना ही नहीं, लोग अब ऑनलाइन ही शॉपिंग करने की ओर ध्यान दे रहे हैं. बहुत से लोग ऑनलाइन कपड़ों की खरीददारी, ग्रोसरी शॉपिंग यहां तक की मेडिसिन भी ऑनलाइन मंगवाने लगे हैं.
कपड़े, इलेक्ट्रॉनिक आइटम और ग्रोसरी की ऑनलाइन शॉपिंग तो ठीक है लेकिन दवाओं की ऑनइलाइन शॉपिंग करने के दौरान आपको कुछ बातों का खास ख्याल रखना चाहिए. जी हां, चलिए जानते हैं ऑनलाइन दवाएं खरीदने से किन चीजों का ध्यान रखें.
ड्रग्सकंट्रोल मीडिया सर्विसेज के सी.बी.गुप्ता का कहना है कि ऑनलाइन दवाओं का वैसे तो पता करना बहुत मुश्किल है कि दवाएं नकली है या असली. लेकिन आप दवाएं ऑर्डर करते समय ध्यान रखें कि वेबसाइट विश्वसनीय है या नहीं.- विश्वसनीय वेबसाइट से जब भी आप दवाएं मंगवाएंगे तो आपको डॉक्टर के प्रिस्क्रिप्शन को अपलोड करने के लिए कहा जाएगा.
- आप वेबसाइट से उनके लाइसेंस के बारे में भी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. वेबसाइट के पास दवा विक्रय लाइसेंस है या नहीं.
- ऑनलाइन दवा मंगवाते हुए उनकी टर्म्स एंड कंडीशंस, रिटर्न पॉलिसी भी पढ़े. अगर रिटर्न पॉलिसी नहीं है तो समझ जाएं कुछ झोल हैं.
- दवा ऑर्डर करने से पहले वेबसाइट के कस्टमर केयर से बात या मेल करें ताकि अपनी सभी शंकाओं को दूर किया जा सके.
- जब दवाएं आपके घर आएंगी तो साथ में पक्का बिल जरूर आएगा जिस पर सप्लायर का लाइसेंस नंबर लिखा होना चाहिए. अगर दवा विक्रय लाइसेंस नंबर नहीं है तो समझ लीजिए दवाएं ऑथेंटिक नहीं है.
- इसके अलावा दवाओं की एक्सपायरी चैक करें.
- दवा कहीं से कटी-फटी ना हो और ना ही इस पर कोई अलग से लेबल चिपका हो.
- ध्यान दें कि आपने जो मेडिसिन ऑर्डर की थी क्या वहीं आईं हैं या फिर उनका सब्सीट्यूट आया है. आमतौर पर
- ऑथेंटिक वेबसाइट डॉक्टर के प्रिस्क्रिप्शन के बिना जेनरिक दवाएं नहीं देती.
- दवाएं ऑनलाइन मंगवाने से पहले अपने डॉक्टर से भी कंसल्ट कर लें.
- ये भी ध्यान रखें कि वेबसाइट आपकी पर्सनल इंर्फोमेशन कहीं डिस्लॉसज तो नहीं कर रहीं.
- यदि खरीदी गई दवा असरहीन पाई जाती है तो इसके लिए आप अपने राज्य के ड्रग कंट्रोलर से शिकायत कर सकते हैं.
इस बारे में मैक्स वैशाली के मेडिसिन डिपार्टमेंट के डॉ. पंकजानंद चौधरी का कहना है कि आप ऑनलाइन मेडिसिन मंगवाओ इसमें कोई हर्ज नहीं है लेकिन इनका ऑथेंटिक होना जरूरी है. अगर ये वेबसाइट्स रजिस्टर्ड हैं तो मेडिसिन ऑनलाइन मंगवाने में भी कोई दिक्कत नहीं है. बल्कि इससे मरीज को फायदा ही होता है क्योंकि मेडिकल स्टोर से मरीज तक जो दवाएं पहुंचती हैं वो महंगी होती है और ऑनलाइन मरीज के पास डायरेक्ट पहुंचती हैं तो मार्जन कम हो जाता है.
नोट: ये रिसर्च के दावे पर हैं. ABP न्यूज़ इसकी पुष्टि नहीं करता. आप किसी भी सुझाव पर अमल या इलाज शुरू करने से पहले अपने डॉक्टर की सलाह जरूर ले लें.Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)