देश में कोरोना वैक्सीन की कमी से जल्द राहत मिलने की उम्मीद है. मेडिसिन बनाने वाली अहमदाबाद की प्रमुख कंपनी कैडिला हेल्थकेयर अपनी कोविड-19 वैक्सीन का जल्द ही हर महीने तिगुना उत्पादन करेगी. कैडिला हेल्थकेयर के मैनेजिंग डायरेक्टर के अनुसार कंपनी का लक्ष्य वैक्सीन कैंडिडेट ZyCoV-D का उत्पादन बढ़ाकर 3 करोड़ डोज प्रतिमाह करने का है.
कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर शार्विल पटेल ने बताया, "वैक्सीन कैंडिडेट ZyCoV-D मासिक उत्पादन अगले 4 से 5 महीनों में बढ़ाकर 3 करोड़ डोज करने की कंपनी की योजना है. अभी ZyCoV-D का मासिक उत्पादन 1 करोड़ डोज का है. कंपनी उत्पादन बढ़ाने के लिए अपनी आंतरिक क्षमता के साथ-साथ थर्ड पार्टी मैन्युफैक्चरर्स की भी मदद लेगी. कंपनी को पूरी उम्मीद है कि हम मई में ZyCoV-D के इमरजेन्सी यूज ऑथराइजेशन के लिए DCGI (Drugs Controller General of India) के समक्ष आवेदन कर देंगे."
वैक्सीन के ट्रायल का चल रहा है आखिरी ट्रायल
ZCoV-D एक DNA प्लाजमिड वैक्सीन है. यह वैक्सीन अपने आखिरी चरण के ट्रायल से गुजर रही है. ये वैक्सीन तीन डोज में दी जाएगी हालांकि कंपनी इसके दो डोज के विकल्प पर भी काम कर रही है. लगभग 30000 वयस्कों पर इसका ट्रायल हो रहा है. बता दें कि पिछले महीने ही DCGI ने जाइडस कैडिला की वीराफिन (Virafin) दवा को कोरोनावायरस महामारी के मरीजों के इलाज के लिए इस्तेमाल को मंजूरी दी थी.
रॉयटर्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, भारत इस समय Covid-19 वैक्सीन की कमी से जूझ रहा है. साप्ताहिक वैक्सिनेशंस का आंकड़ा अप्रैल 2021 के शुरुआत में लगभग 2.5 करोड़ डोज के साथ पीक पर था, लेकिन अब यह गिरकर लगभग 90 लाख डोज पर आ चुका है. केंद्र सरकार का लक्ष्य इस साल देश में कोरोनावायरस वैक्सीन की 2.67 अरब डोज उपलब्ध कराने का है.
यह भी पढ़ें
जयशंकर ने संयुक्त राष्ट्र के महासचिव से मुलाकात की, वैश्विक टीका समाधान तलाशने पर जोर दिया
दिल्ली में आज से शुरू होगा 'ड्राइव थ्रू' टीकाकरण, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल करेंगे उद्घाटन