Vitamin For Bones: कैल्शियम और विटामिन-डी के अलावा ये हैं हड्डियों को मजबूत बनाने वाले पोषक तत्व
Strong Bones: हड्डियों को मजबूत बनाने के लिए कैल्शियम और कई दूसरे पोषक तत्वों की भी जरूरत होती है. आपको डाइट में विटामिन डी, प्रोटीन, मैग्नीशियम और पोटेशियम से भरपूर चीजों को भी शामिल करना चाहिए.
Nutrients For Strong Bones: मजबूत हड्डियां शरीर को मजबूत बनाने का काम करती हैं. आप जो भी भोजन लेते हैं उससे शरीर को विटामिन, मिनरल और प्रोटीन मिलता है. इन सभी पोषक तत्वों से हड्डियां ताकतवर बनती है. लंबे समय तक स्वस्थ रहने के लिए आपको ऐसी चीजें खानी चाहिए, जिससे हड्डियों की बीमारी, कमजोर और टूटने संभावना कम हो. अगर हड्डियां कमजोर हैं तो आपको डाइट प्लान बनाते वक्त कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए.
आपको खाने में ऐसे जरूरी पोषक तत्वों को जरूर शामिल करना चाहिए, जो हड्डियों के स्वास्थ्य में अहम भूमिका निभाते हों. ज्यादातर लोग सोचते हैं कि हड्डियों को मजबूत बनाने के लिए सिर्फ कैल्शियम की जरूरत होती है, लेकिन ऐसा नहीं है बोन हेल्थ (Bone Health) के लिए आपको कैल्शियम के साथ-साथ विटामिन डी, प्रोटीन और मैग्नीशियम की भी जरूरत होती है. ये हैं हड्डियों के लिए जरूरी पोषक तत्व.
हड्डियों को मजबूत बनाते हैं ये पोषक तत्व
1- कैल्शियम- हड्डियों को स्वस्थ रखने के लिए कैल्शियम बहुत जरूरी है. अगर शरीर में पर्याप्त मात्रा में कैल्शियम नहीं है तो हड्डियां कमजोर हो सकती हैं. आपको खाने में कैल्शियम से भरपूर चीजें शामिल करनी चाहिए. आपको अपनी डाइट में डेयरी प्रोडक्ट्स, दूध से बनी चीजें जैसे पनीर, दही शामिल करने चाहिए. ये ऑस्टियोपोरोसिस से बचाने का तरीका है. कैल्शियम के लिए आप खाने में बादाम, चावल या सोया से बनी चीजें भी खा सकते हैं. इसके अलावा ब्रोकली, साल्मन मछली, हरी पत्तेदार सब्जियां और फलियों में भी कैल्शियम पाया जाता है.
2- विटामिन डी- हड्डियों को मजबूत बनाने के लिए विटामिन डी भी बहुत जरूरी है. कैल्शियम को अवशोषित करने के लिए शरीर में विटामिन डी भरपूर होना चाहिए. विटामिन डी का प्राकृतिक स्रोत सूर्य है लेकिन आप सप्लीमेंट्स में साल्मन फिश, संतरा, गाय का दूध और मशरूम जैसी चीजे खा सकते हैं.
3- प्रोटीन- हड्डियों में ताकत लाने के लिए प्रोटीन भी जरूरी है. प्रोटीन हड्डी के फ्रैक्चर के बाद आपके शरीर को सही करेने का काम करता है. डेयरी प्रोडक्ट में आपको प्रोटीन मिलता है. दूध, पनीर, दही प्रोटीन के अच्छे स्रोत हैं. इसके अलावा कद्दू के बीज, मूंगफली, टोफू, अमरूद और झींगा में भी अच्छी मात्रा में प्रोटीन पाया जाता है.
4- मैग्नीशियम और पोटेशियम- हड्डियों को मजबूत बनाने के लिए मैग्नीशियम और पोटेशियम भी बहुत जरूरी है. इसके लिए आप डाइट में पालक, हलिबूट और सोयाबीन जैसी चीजें शामिल कर सकते हैं.
5- अन्य पोषक तत्व- हड्डियों को स्वस्थ और मजबूत बनाने में कई दूसरे विटामिन और मिनरल्स भी अहम भूमिका निभाते हैं. आपको डाइट में विटामिन के, विटामिन सी और विटामिन ए से भरपूर खाद्य पदार्थों को भी शामिल करना चाहिए. इसके लिए खट्टे फल, टमाटर, गाजर, हरी सब्जियां, मीट, अंडा, बादाम और काजू जैसी चीजें शामिल कर सकते हैं.
Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों की एबीपी न्यूज़ पुष्टि नहीं करता है. इनको केवल सुझाव के रूप में लें. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.
ये भी पढ़ें: Vitamin D Deficiency: दिनभर थकान, कमजोरी और हड्डियों में दर्द... हो सकती है विटामिन डी की कमी, जानिए लक्षण
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )