(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Blood Pressure: चॉकलेट ब्लड प्रेशर को कर सकता है कम, होते हैं कई अन्य फायदे
Health Tips: डार्क चॉकलेट के सेवन से ब्लड प्रेशर को कंट्रोल किया जा सकता है. आइए जानते हैं विस्तार से इस बारे में-
Dark Chocolate: अक्सर कई लोग इस बात से भ्रमित रहते हैं कि चॉकलेट फायदेमंद होता है या नुकसानदेह? कई लोग चॉकलेट को हेल्दी मानते हैं. वहीं, कुछ लोग चॉकलेट को अनहेल्दी मानते हैं. कई रिसर्च में इस बात को साबित किया जा चुका है कि डार्क चॉकलेट का सेवन करने से ब्लड प्रेशर को कंट्रोल किया सकता है. आइए जानते हैं डार्क चॉकलेट से कैसे कम हो सकता है ब्लड प्रेशर?
क्या कहती है रिसर्च
हार्वर्ड यूनिवर्सिटी में हुए अध्ययन के मुताबिक, डार्क चॉकलेट का सेवन करने से ब्लड प्रेशर को कंट्रोल किया जा सकता है. इस रिसर्च में करीब 1106 लोगों को शामिल किया गया था. इसमें देखा गया कि जो लोग डार्क चॉकलेट का सेवन करते हैं, उनमें ब्लड प्रेशर का स्तर कम होता है. वहीं, इससे हार्ट हेल्थ को भी सुरक्षित रखा जा सकता है. अन्य स्टडी के मुताबिक, डार्क चॉकलेट डाइट नाइट्रिक ऑक्साइड होता है, जो ब्लड प्रेशर लेवल को गिराता है.
कुछ अन्य फायदे?
- डार्क चॉकलेट के सेवन से कॉलेस्ट्रॉल के स्तर को कम किया जा सकता है. खासतौर पर इससे शरीर में बैड कोलेस्ट्रॉल का स्तर कम होता है. वहीं, गुड कोलेस्ट्रॉल का स्तर बेहतर हो सकता है.
- स्ट्रेस लेवल को घटाने के लिए डार्क चॉकलेट का सेवन करें. यह ब्रेन में ब्लड फ्लो को बेहतर कर सकता है. साथ ही मेमोरी पावर बूस्ट करने में असरदार है.
- भूख को कंट्रोल करने के लिए डार्क चॉकलेट का सेवन किया जा सकता है. यह भूख को कम करके आपके वजन को भी कम करने में प्रभावी है.
- प्रेग्नेंसी में भी डार्क चॉकलेट का सेवन किया जा सकता है. यह गर्भवती महिलाओं के लिए हेल्दी होता है.
यह भी पढ़ें:
इस चाय को पीने से बढ़ता है चेहरे का निखार, दूर रहती है ऐक्ने की समस्या
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )