क्या सिर्फ इंफेक्टेड व्यक्ति के आंखों में देखने से भी हो सकता है आई फ्लू? जानिए एक्सपर्ट की राय
आंखों में देखने से आपको इंफेक्शन नहीं हो सकता है, जब तक कि आप उस व्यक्ति या मरीज का कोई भी सामान इस्तेमाल ना करें.अगर आप संक्रमित व्यक्ति का सामान इस्तेमाल करते हैं तो ही आपको फ्लू हो सकता है.
Fact Check: मानसून के मौसम में कई तरह के संक्रमण का खतरा बढ़ जाता है. इन दिनों बाढ़ और बारिश के बाद राजधानी दिल्ली सहित कई और आसपास के इलाके में आई फ्लू का खतरा भी काफी ज्यादा बढ़ गया है. अस्पताल में तेजी से इसके मरीज बढ़ रहे हैं. आम बोलचाल की भाषा में हम इसे आंख आना कहते हैं क्योंकि इसमें आंख बिल्कुल लाल हो जाती है. मेडिकल टर्म में बीमारी को कंजेक्टिवाइटिस कहा जाता है. इसको लेकर कई तरह के भ्रम भी होते हैं कुछ लोगों का मानना होता है कि इनफेक्टेड व्यक्ति के आंखों में देखने से भी फ्लू हो जाता है. क्या सच में ऐसा होता है जानेंगे डॉक्टर का इसपर क्या कहना है.
कंजंक्टिवाइटिस क्या है ?
बारिश के मौसम मैं नमी के कारण कई तरह के बैक्टीरिया वायरस और फंगस बढ़ने लगता है इसकी वजह से आंखों में इंफेक्शन देखने को मिलते हैं. डॉक्टर के मुताबिक इसमें आंखें लाल हो जाती है. आंखों से पानी निकलता है. आंखों में चुभन भी हो सकती है. कभी-कभी आंखों से कोई डिसचार्ज होता है, जिस वजह से पलके चिपक जाती है. आंखों में सूजन आ जाती है. वहीं कुछ मामलों में अगर वायरल कंजंक्टिवाइटिस में कॉर्निया पर असर पड़ता है तो आंखों से धुंधला भी लगता है.
क्या इंफेक्टेड आंखों में देखने से भी फ्लू हो जाता है ?
सालों से यह सोंच बनी हुई है कि अगर आई फ्लू से संक्रमित व्यक्ति की आंखों में देख लिया जाए तो आपकी आंखों में भी फ्लू हो सकता है. बचपन में अक्सर स्कूल में भी ऐसी बातें अक्सर सुनने को मिलती थी. लेकिन क्या सच में ऐसा होता है? तो इस सवाल का जवाब है नहीं... आंखों में देखने से आपको इंफेक्शन नहीं हो सकता है, जब तक कि आप उस व्यक्ति या मरीज का कोई भी सामान इस्तेमाल ना करें. अगर आप संक्रमित व्यक्ति का तोलिया या फिर मेकअप का सामान इस्तेमाल करते हैं या फिर उसके आंखों के डायरेक्टर संपर्क में आते हैं तो ही आपको फ्लू हो सकता है.
अगर कंजंक्टिवाइटिस हो जाए तो क्या करें
- काले चश्मे का इस्तेमाल करें किसी के भी नजदीक जाने से बचें.
- अपनी आंखों को साफ रखने की कोशिश करें.
- आंखों से कीचड़ या डिस्चार्ज हो रहा है तो उसे कॉटन से साफ करें.
- डॉक्टर के बताए एंटीबायोटिक ड्रॉप और लुब्रिकेंट को टाइम टू टाइम डालते रहें
- अगर एक आंख में इंफेक्शन है तो दूसरी आंख पर इस्तेमाल किया हुआ रुमाल या हाथ ना लगाएं
- कॉन्टैक्ट लेंस पहनने से बचें
- आंखों में किसी तरह की दिक्कत है तो आप आंखों पर गर्म सेक लगाएं.
- आई मेकअप करने से बचें.
Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों और सुझाव पर अमल करने से पहले डॉक्टर या संबंधित एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.
ये भी पढ़ें: मानसून में आंखों को इंफेक्शन से है बचाना तो ये 7 टिप्स आएंगे आपके काम
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )