लड़कियों की जिंदगी में पीरियड्स का अपना एक महत्व है. ये अगर हो तब भी प्रॉब्लम है और न हो तब भी प्रॉब्लम है. पीरियड्स अगर न हो तो एक गंभीर समस्या है इसे लेकर इस आर्टिकल में बात नहीं करेंगे. आज हम बात करेंगे लड़कियों के पीरियड्स के दौरान होने वाली दिक्कतें. पीरियड्स के दिनों में लड़कियों का मूड स्विंग करना एक आम समस्या है. खासकर जब आपको ऐसे वक्त में ट्रेवल करना पड़े या कहीं जाना पड़ जाए जैसे स्कूल कॉलेज,मार्केट. कॉलेज में लंबी- लंबी लेक्चर होती हैं. ऐसे में पीरियड्स के वक्त आपको उठने बैठने में थोड़ी दिक्कतें होती हैं. कई बार लड़कियां इन दिक्कतों से बचने के लिए कॉलेज नहीं जाती. और अगर जाती भी हैं तो पीरियड्स के दिनों में छुट्टी ले लेती हैं. लेकिन दिक्कत यह है कि आप कब तक छुट्टी लेंगी क्योंकि कॉलेज में आपको 75 प्रतिशत अटेंडेंस चाहिए . लड़कियों की इन सारी दिक्कतों को ध्यान में रखते हुए भारत के एक यूनिवर्सिटी ने इस क्षेत्र में महत्वूर्ण कदम उठाया है. इस यूनिवर्सिटी ने अपने अटेंडेंस के रूल में लड़कियों के लिए कुछ महत्वपूर्ण बदलाव किए हैं.
हर सेमेस्टर में 75 प्रतिशत अटेंडेंस में 2 प्रतिशत दी जाएगी छूट
यह यूनिवर्सिटी ने अपनी गर्ल्स स्टूडेंट्स के लिए खास रियायत दी है. जिसमें लड़कियां अपने पीरियड्स के दिनों में छुट्टी ले सकती हैं. इस खास तरह की रियायत में यह बात साफ किया गया कि पीरियड्स में होने वाली दिक्कतों के कारण कई बार स्टूडेंट्स छुट्टी ले लेती हैं. जिसकी वजह से उनके अटेंडेंस कम हो जाते हैं. अडेंटेंस कम होने के कारण लड़कियां सेमेस्टर एग्जाम में बैठ नहीं पाती हैं. ऐसी ही दिक्कतों को खत्म करने के लिए हर सेमेस्टर में अटेंडेंस में 2% की छूट दी जाएगी. जैसा कि आपको पता है रेगुलर यूनिवर्सिटी में किसी भी सेमेस्टर के एग्जाम में बैठने के लिए 75 प्रतिशत अटेंडेंट जरूरी है. लेकिन इस नए फैसले के लिए बाद अब 73% हो गई है. यूनिवर्सिटी के वीसी ने हर सेमेस्टर में फीमेल स्टूडेंट्स को 2 प्रतिशत की रियायत का फैसला किया है.
'कोचीन यूनिवर्सिटी ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी' में लड़कियों के फेवर में खास फैसला
दरअसल, यह खास सुविधा केरल के कोचीन यूनिवर्सिटी ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी (CUSAT) में लागू होने जा रहा है. CUSAT की पीएचडी सहित 4,000 से अधिक फीमेल स्टूडेंट्स को यह फायदा मिलेगा. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि काफी समय से फीमेल स्टूडेंट्स के द्वारा इस तरह की मांग रखी जा रही थी. फीमेल स्टूडेंट्स ने मांग रखी थी कि पीरियड्स की वजह से उन्हें कई बार छुट्टी लेनी पड़ती है. जिसकी वजह से अटेंडेंस कम हो जाते हैं. इसलिए हर सेमेस्टर में अटेंडेंस में छूट दी जाए. बुधवार के दिन यूनिवर्सिटी के आदेश में इस बात को क्लियर कर दिया गया कि इन फीमेल स्टूडेंस की मांग मान ली गई है और उन्हें हर सेमेस्टर में अटेंडेंस में कुछ रियायत दी जाएगी.
ये भी पढ़ें: Dahi Chuda Benefits: दही -चिवड़ा खाने के फायदे से अब तक हैं अनजान ? एक्सपर्ट से जानिए इसके सेहत लाभ