गैस के कारण शरीर के इन अंगों में होने लगता है गंभीर दर्द, लक्षणों को देख ऐसे करें पहचान...
समय पर खाना नहीं खाने के कारण या ऑयली खाना खाने से गैस की समस्या होने लगती है. अगर गैस एक वक्त के बाद ज्यादा बढ़ जाए तो यह शरीर के दूसरे अंगों को भी परेशान करने लगता है.
समय पर खाना नहीं खाने के कारण या ऑयली खाना खाने से गैस की समस्या होने लगती है. अगर गैस एक वक्त के बाद ज्यादा बढ़ जाए तो यह शरीर के दूसरे अंगों को भी परेशान करने लगता है. आइए जानें पेट में गैस होने से कौन-कौन से अंगों में दर्द शुरू हो जाता है.
गैस के कारण शरीर में होती है कई परेशानियां
पेट में गैस होने से शरीर में काफी ज्यादा परेशानी शुरू होती है. दरअसल, जब लोग सही वक्त पर खाना नहीं खाते हैं तो इसके कारण एसिडिटी और गैस की समस्या होती है. अगर किसी व्यक्ति के पेट में जरूरत से ज्यादा गैस बन रही है तो यह एक गंभीर रूप ले सकती है. इसके कारण शरीर के दूसरे अंगों में दर्द शुरू हो जाता है. जरूरत से ज्यादा गैस बनने से सिर,पीठ, कमर और जोड़ों में दर्द शुरू हो जाता है.आइए इस आर्टिकल के जरिए जानें गैस के कारण शरीर में कहां-कहां दर्द होने लगता है.
पेट में गैस बनने के कारण शरीर के इन अंगों में होने लगता है दर्द
पेट में दर्द
पेट में गैस बनने से पेट में भयंकर दर्द होने लगता है. पेट के ऊपरी और निचले हिस्से में तेजी से क्रैम्प होने लगता है. गैस के कारण कई लोगों को डकार होती है. इसके कारण पेट में मरोड़ होने लगता है. ऐसी स्थिति में लोगों को दवा का सहारा लेना पड़ता है.
सिर में दर्द
पेट और दिमाग में कनेक्शन है. इसलिए जब भी पेट में गैस बनने लगता है तो दिमाग में दर्द होने लगता है. इसके कारण गैस्ट्रिक सिरदर्द की समस्या होती है. गैस सिर पर चढ़ जाता है और फिर सिर के दोनों तरफ दर्द होने लगता है.
सीने में दर्द
जब पेट में खाना ढंग से नहीं पचता है तो पेट में गैस बनने लगता है. पेट में गैस बनने के कारण दर्द और जलन होने लगती है. कई बार पेट में इतना ज्यादा दर्द होता है कि सीने में जलन होने लगती है.
कमर दर्द
गैस के कारण कमर और पीठ में दर्द शुरू हो जाता है. दरअसल, पेट की गैस पीठ और कमर के हिस्से को काफी ज्यादा बुरा असर डालता है. इसके कारण लोगों को उठने बैठने में काफी ज्यादा परेशानी होती है.
जॉइंट्स में दर्द
पेट का गैस इतना ज्यादा खतरनाक होता है कि यह जॉइंट्स में दर्द का कारण होता है. नसों में गैस भरने से घुटनों और ज्वाइंट्स में काफी ज्यादा दर्द होता है.
ये भी पढ़ें: Cancer Risk: युवाओं में तेजी से बढ़ रहा कैंसर, हर साल 15 लाख से भी ज्यादा केस! तुरंत हो जाएं सावधान
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )