Insulin Plant Leaves For Diabetes: डायबिटीज क मरीज को शुगर लेवल को कंट्रोल रखना बहुत जरूरी होता है. डायबिटीज होने पर इसका असर शरीर के दूसरे अंगों पर भी पड़ता है. हम जिस इंसुलिन पौधे की बात कर रहे हैं इसे शुगर को कम करने में बहुत कारगर माना गया है. इस पौधे के मेडिसिनल गुण को एनसीबीआई (NCBI) ने भी माना है.


क्या है इंसुलिन प्लांट
'इंसुलिन' का पौधा (Insulin Plant) अचूक औषध‍ि है. इंसुलिन प्लांट यानी कोस्टस इग्नस ये पौधा कोस्टेसी प्रजाति से है, जो एशिया में पाया जाता है. आप इसे घर में भी लगा सकते हैं. इस पौधे की पत्तियां खाने से शरीर को प्रोटीन, आयरन और एंटीऑक्सिडेंट मिलते हैं. इसमें शुगर को कंट्रोल करने की पावर होती है. 


इंसुलिन पौधे में पोषकतत्व
इंसुलिन के पौधे में ऐसे कई रसायन होते हैं, जो ब्लड शुगर को कंट्रोल करते हैं. ये प्रोटीन, टेरपेनोइड्स, फ्लेवोनोइड, एंटीऑक्सीडेंट, एस्कॉर्बिक एसिड, आयरन, बी कैरोटीन, कोरोसोलिक एसिड और दूसरे कई पोषक तत्वों से भरपूर है. 


कैसे ब्लड शुगर को कंट्रोल करता है इंसुलिन पौधा
इंसुलिन की पत्तियां खाने से शरीर में पैनक्रियाज से निकलने वाले इंसुलिन के स्राव ज्यादा होता है. इससे इंसुलिन एक्‍टिवेट होता है और पैनक्रियाज ज्‍यादा मात्रा में इंसुलिन का प्रोडक्‍शन करते हैं. इसमें कोरोसोलिक एसिड (Corosolic Acid) ब्लड शुगर को कंट्रोल करता है. 


इंसुलिन पौधे का कैसे करें इस्तेमाल 
अगर आपके घर में या आसपास इंसुलिन पौधे का पौधा है तो रोजाना इसकी पत्ती चबाकर खाएं. आपको 1 महीने तक इन्हें खाना है. आप चाहें तो इसकी पत्तियों का चूर्ण भी खा सकते हैं. आपको रोजाना एक चम्मच चूर्ण खाना है.


Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों की एबीपी न्यूज़ पुष्टि नहीं करता है. इनको केवल सुझाव के रूप में लें. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.


ये भी पढ़ें: Health Tips: शरीर में एनर्जी की कमी और दिनभर कमजोरी रहती है, जरूर खाएं ये 5 चीजें