(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
सूंघने की क्षमता हो गई है कम तो हो जाएं सावधान, इस बीमारी का हो सकता है खतरा
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि नशीली चीजों के इस्तेमाल करने से सूंघने की क्षमता कम हो जाती है. जैसा कि आपको पता नशीली पदार्थ का इस्तेमाल करने से कैंसर जैसी गंभीर बीमारी का खतरा बढ़ जाता है.
कोविड महामारी (Coronavirus) से पीड़ित लोगों में स्मेल करने की क्षमता कम होना, टेस्ट की कमी जैसी शक्ति पहले से कम हुई है. जो लोग इससे ठीक भी हो चुके हैं उनमें भी सूंघने की क्षमता की कमी और मुंह का स्वाद बिगड़ने जैसे लक्षण दिखाई दिए हैं. आज हम आपको विस्तार से बताएंगे कि सूंघने की क्षमता की कमी होने के कारण किस गंभीर बीमारी का खतरा बढ़ता है.
कंजेस्टिव हार्ट फेलियर
'जर्नल ऑफ द अमेरिकन हार्ट एसोसिएशन' के रिसर्च के मुताबिक सूंघने की शक्ति कम होने के लक्षण ज्यादातर बुजुर्ग में देखी गई है. उनके शरीर में कंजेस्टिव हार्ट फेलियर एक नई बीमारी का पता चला है. यह बीमारी एक खतरनाक रूप ले सकती है.
सूंघने की शक्ति कम होने पर हार्ट अटैक का खतरा काफी ज्यादा बढ़ता है. यह इसके शुरुआती लक्षणों में से एक है. सूंघने की शक्ति कमजोर होने पर दिमाग से जुड़ी गंभीर बीमारियों का खतरा बढ़ता है. कमजोर दिल वाले व्यक्तियों सूंघने की शक्ति धीरे-धीरे कम होने लगती है. नर्वस सिस्टम की शक्ति धीरे-धीरे कमजोर होने लगती है. जिसके कारण सूंघने की शक्ति कम होती है.
नाक से संबंधित परेशानी होने पर
COVID-19 होने पर
दिमाग पर कोई चोट लगने पर
सूंघने की शक्ति का कम होना क्या है?
सूंघने की शक्ति कम होने पर स्निफ़िन स्टिक टेस्ट किया जाता है. ताकि हाइपोस्मिया या सूंघने की शक्ति कम होने पर इस मापा जा सके. इस टेस्ट में सूंघने की शक्ति कम होने लगती है. इस दौरान बदबू को पहचानना मुश्किल है.
किन लोगों में सूंघने की शक्ति कम होने लगती है
बुजुर्ग
न्यूरोडीजेनेरेटिव बीमारी जैसे अल्जाइमर पार्किंसंस
क्रोनिक साइनस समस्या या नाक की समस्या वाले लोग
जिन लोगों को जेनेटिक की बीमारी है उन्हें स्मोकिंग नहीं करना चाहिए. क्योंकि इससे सूंघने की शक्ति कम होती है.
सूंघने की शक्ति कमजोर होने से बचने का तरीका
अपनी स्वास्थ्य समस्याओं का खास ख्याल रखें
साइनस संक्रमण में इलाज करके बचा जा सकता है
जहरीली चीजों का इस्तेमाल कम से कम करें
हार्ट को हेल्दी रखें
इन सभी तरीकों को अपनाकर ही सूंघने की शक्ति को मजबूत बना सकते हैं.
बीते कुछ सालों में हार्ट अटैक भारत के लिए एक गंभीर समस्या बनता जा रहा है. सिर्फ इतना ही नहीं देश में हार्ट अटैक से होने वाली मौतों की संख्या लगातार बढ़ रही है. 25-45 साल के उम्र वाले नौजवानों में लगातार हार्ट अटैक के केसेस बढ़ रहे हैं. जो दिन पर दिन एक गंभीर चिंता का विषय बनता जा रहा है. यह बीमारी सिर्फ बुजुर्गों तक ही नहीं जवान लोगों में भी काफी ज्यादा देखने को मिल रही है.
Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.
यह भी पढ़ें: Weight Loss: एक महीने में कितना वजन कम करना है सही? कहीं आप भी तो नहीं कर रहे ये गलती
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )