(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Monkeypox : क्या कोरोना की तरह ही एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में फैलता है मंकीपॉक्स
Monkeypox : मंकीपॉक्स के मामले बढ़ते जा रहे हैं. इस बीच दिल्ली में भी मंकीपॉक्स का एक मामला सामने आया है. कई लोगों के मन में सवाल है कि क्या कोरोना की तरह एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में फैल सकता है?
Monkeypox Case : कोरोना महामारी (Corona Virus) के बीच एक दुर्लभ बीमारी ने दस्तक दी है. इस बीमारी को मंकीपॉक्स का नाम दिया गया है. दुनियाभर में लगातार तेजी से मंकीपॉक्स के मामले बढ़ रहे हैं. विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने इसे ग्लोबल इमरजेंसी घोषित कर दिया है. बता दें कि दुनियाभर के लगभग 70 देशों में यह बीमारी फैल चुकी है. अबतक लगभग 16 हजार मामले सामने आ चुके हैं. मंकीपॉक्स के बढ़ते मामलों को देखते हुए कई लोग इस बात को लेकर कंफ्यूज हैं कि क्या कोरोना की तरह ही एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में मंकीपॉक्स (Monkeypox Case) फैल सकता है?
आज हम इस लेख में आपके इस कंफ्यूजन को दूर करेंगे. इस विषय पर जानकारी के लिए हमने नोएडा स्थित मैक्स हॉस्पिटल की फिजिशयन डॉक्टर गुंजन मित्तल से बातचीत की. आइए जानते हैं डॉक्टर गुंजन मित्तल से क्या कोरोना की तरह ही एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में फैलता है (Is Monkeypox Dangerous) मंकीपॉक्स?
क्या कहती हैं एक्सपर्ट?
डॉक्टर गुंजन का कहना है कि दिल्ली में फिलहाल मंकीपॉक्स के एक ही मामला सामने आया है. मंकीपॉक्स एक वायरल डिजीज है. ऐसे में इस मंकीपॉक्स एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में फैल सकता है. हालांकि, यह किस स्टेज में मंकी पॉक्स एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में फैल सकता है, इस विषय फिलहाल कुछ भी नहीं कहा जा सकता है.
डॉक्टर गुंजन मित्तल का कहना है कि मंकीपॉक्स काफी दुर्लभ डिजीज है, जो जानवरों से इंसानों में फैलने वाले वायरस के कारण होती है. ऐसे में यह वारयल एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में फैल सकता है. हालांकि, किस स्टेज में मंकीपॉक्स स्प्रेड (Monkeypox Virus Spread ) कर सकता, इसे लेकर फिलहाल रिसर्च किए जा रहे हैं.
ये भी पढ़ें:
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )