'वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन' (WHO) ने मंकीपॉक्स को एक ग्लोबल हेल्थ एमरजेंसी घोषित किया है. जिसके बाद से ऐसी चिंता जताई जा रही है कि यौन संबंध बनाने के कारण मंकीपॉक्स भी तेजी से फैलता है. मंकीपॉक्स वायरस पर DGHS और निदेशक NCDC के डॉ अतुल गोयल ने कहा कि मंकीपॉक्स त्वचा और त्वचा के कॉन्टैक्ट और यौन संपर्क के कारण तेजी से फैलती है.


यौन संबंध से नहीं बल्कि इन कारणों से फैलता है मंकीपॉक्स


उन्होंने कहा कि इससे घबराने की कोई बात नहीं है. पिछली बार 2022-2023 के बीच 30 मामले दर्ज किए गए थे, जिनमें से 12 लोग विदेश से आए थे और बाकी भी विदेशी थे जो भारत में रह रहे थे। हम इसके लिए तैयार हैं. दरअसल, मंकीपॉक्स संक्रमित व्यक्ति को चूमने, टच करने या उसके साथ यौन संबंध बनाने से फैलता. 


WHO के मुताबिक रैशेज, शरीर से पस और ब्लड या खुजसी के जरिए इंफेशन फैलता है. यह वायरस थूक के जरिए भी फैलता है. छाले या घाव के इंफेक्शन के जरिए भी यह इंफेक्शन काफी तेजी में फैलता है. अगर आप संक्रमित व्यक्ति के कपड़े, बिस्तर और बर्तन का इस्तेमाल करते हैं तो मंकीपॉक्स फैल सकता है. 


क्या यौन संबंध बनाने से भी फैल सकता है मंकीपॉक्स?


संक्रमित व्यक्ति से यौन संबंध बनाने से यह बीमारी फैल सकती है. जो लोग पहले से मंकीपॉक्स से संक्रमित है उनके कॉन्टैक्ट में आने से यह बीमारी हो सकती है. हालांकि, यह साफ नहीं है कि एसिम्पटोमैटिक लोग इस बीमारी को फैला सकते हैं या नहीं.


सर गंगा राम अस्पताल में सीनियर कंसल्टेंट, डॉ. धीरेन गुप्ता ने एएनआई से खास बातचीत में कहा कि यौन संपर्क के दौरान मंकीपॉक्स फैलता है लेकिन अगर व्यक्ति संक्रमित है. अगर आपको जैसे ही मंकीपॉक्स से संक्रमित व्यक्ति का पता चले तो उससे दूरी बना लेनी चाहिए. क्योंकि यह वायरस तेजी में फैलता है. संक्रमित व्यक्ति के कपड़े, तौलिए, बिस्तर, बर्तन और हाथ टच करने से मंकीपॉक्स फैलता है. 


मंकीपॉक्स के लक्षण


मंकीपॉक्स चेचक जैसी बीमारी है. बुखार, सिर दर्द, चकत्ते, मांसपेशियों में दर्द, त्वचा पर लाल चकत्ते, फफोले, खुजली, त्वचा पर जख्म और शरीर में जगह-जगह गांठ बन जाती हैं. मंकीपॉक्स के लक्षण हर व्यक्ति पर अलग-अलग दिखाई दे सकते हैं.


Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.


यह भी पढ़ें: Monkeypox: भारत में आया मंकीपॉक्स तो कितना होगा असर, जानें इसकी एंट्री पर कैसे लग सकती है रोक