क्या एक साबुन का परिवार के सभी लोग इस्तेमाल कर सकते हैं? ये सवाल इसलिए उठ रहा है, क्योंकि ज्यादातर घरों में एक ही साबुन को पूरे परिवार को इस्तेमाल करते हुए देखा जाता है. लोगों को लगता है कि साबुन से तो बैक्टीरिया मरता है, फिर अगर कोई भी इस्तेमाल करे तो क्या हुआ, बैक्टीरिया तो मर ही जाएंगे. लेकिन क्या सच में ऐसा है? क्या एक ही साबुन का हर कोई इस्तेमाल कर सकता है? आइए जानते हैं....
दरअसल, लोगों को लगता है कि साबुन शरीर पर मौजूद बैक्टीरिया को मार सकता है. लेकिन ऐसा बिल्कुल भी नहीं है. एक स्टडी में बताया गया है कि साबुन पर दो से पांच तरह के बैक्टीरिया होते हैं. अमेरिका की एक स्टडी में भी यह दावा किया गया है कि साबुन पर बैक्टीरिया होते हैं. अगर एक ही साबुन का इस्तेमाल पूरा परिवार करने लगे तो बैक्टीरिया एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति तक आराम से पहुंच सकता है.
साबुन पर कैसे बैक्टीरिया होते हैं?
हेल्थ एक्सपर्ट्स की मानें तो साबुन पर ई. कोली, साल्मोनेला और शिगेला बैक्टीरिया मौजूद हो सकते हैं. इसके अलावा नोरोवायरस और रोटावायरस और स्टैफ जैसे वायरस भी साबुन पर मौजूद हो सकते हैं. अगर किसी को चोट या खरोंच लगी है, तो एक साबुन के यूज से बैक्टीरिया दूसरे तक पहुंच सकता है. ऐसे में एक साबुन यूज करने से पहले आपको दो-बार सोचना चाहिए.
क्या साबुन से फैल सकता है रोग?
भले ही साबुन पर बैक्टीरिया की मौजूदगी होती है, लेकिन अभी तक रिसर्चर्स को ये नहीं पता चला है कि साबुन के जरिए सामान्य तौर पर बीमारी फैलती है या नहीं. 1965 में एक स्टडी की गई थी, जिसमें बैक्टीरिया से भरे हाथों को साबुन से धोया गया, फिर उसी साबुन से दूसरे व्यक्ति ने हाथ धोए, मगर उसके तक पहले व्यक्ति का बैक्टीरिया नहीं पहुंचा. इसलिए साबुन रोग तो नहीं फैला सकते हैं.
साबुन से इन्फेक्शन का खतरा
भले ही साबुन का इस्तेमाल करना सुरक्षित नजर आता है, लेकिन एक ऐसा इंफेक्शन है, जो एक साबुन सभी के द्वारा इस्तेमाल करने पर फैल सकता है. 2008 में अमेरिका में हुई स्टडी में पता चला कि मेथिसिलिन-प्रतिरोधी स्टैफिलोकोकस ऑरियस (MRSA) नाम का इंफेक्शन साबुन से फैल सकता है. ये एंटीबायोटिक-प्रतिरोधी स्टैफ संक्रमण है. यही वजह है कि लोगों को एक साबुन का यूज नहीं करने की सलाह दी जाती है.
Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों और सुझाव पर अमल करने से पहले डॉक्टर या संबंधित एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.
ये भी पढ़ें: डिमेंशिया के मरीजों के लिए 'संजीवनी बूटी' है जैतून का तेल, मौत के खतरे को कर सकता है कम, पढ़ें ये रिसर्च