आजकल की मॉर्डन लाइफस्टाइल में खुद को ज्यादा एट्रैक्टिव दिखाने के लिए लोग हाथ-पैर, पीठ में टैटू बनवाते हैं. आजकल तो शरीर के सभी अंग में टैटू बनाने का चलन आ गया है. लेकिन टैटू को लेकर अक्सर डॉक्टर एक बात बोलते हैं कि जिन लोगों को ब्लड संबंधी दिक्कते हैं उन्हें टैटू बनवाने से पहले डॉक्टक से सजेशन या ब्लड रिलेटेड जांच करवा लेनी चाहिए. लेकिन क्या आप जानते हैं ऐसा क्यों कहा जाता है? आजकल हर उम्र में लोग अपने शरीर पर टैटू बनवा रहे हैं. आज हम इसी से जुड़ी कुछ विशेष जानकारी आपके साथ साझा करेंगे. 


टैटू बनवाने के बाद ब्लड डोनेट नहीं कर सकते हैं


कई हेल्थ एक्सपर्ट या लोगों का कहना है कि टैटू बनवाने के बाद ब्लड डोनेट करना खतरनाक है. कई लोगों का मानना है कि एक बार टैटू बन गया तो आप फिर कभी ब्लड डोनेट नहीं कर सकते हैं. आइए जानते हैं इसमें कितनी सच्चाई है. दरअसल, ऐसा कुछ नहीं टैटू बनवाने के एक समय तक ही ब्लड डोनेट नहीं कर सकते हैं. इसके पीछे असली कारण क्या है जान लीजिए. 


टैटू बनवाने के 6 महीने तक नहीं कर सकते हैं ब्लड डोनेट


आपकी जानकारी के लिए बता दें कि टैटू बनवाने के तुरंत बाद ब्लड डोनेटे करना खतरनाक है. इसका असली कारण है टैटू की सुई और इंक जिसके कारण ब्लड से जुड़ी कई बीमारियां जैसे- हेपेटाइटिस B, हेपेटाइटिस C और HIV होने के चांसेस बढ़ सकते हैं. इसलिए वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन ने अपने आदेश में साफ किया है कि टैटू बनवाने के तुरंत बाद ब्लड डोनेट करना खतरनाक हो सकता है. 


टैटू बनवाने के लेकर दिए गए हैं ये आदेश


हालांकि, जैसा कि आपको पता ब्लड से जुड़ी बीमारियां अगर किसी इंसान को होती है तो एक समय के बाद ही उसका असर दिखने लगता है. यही कारण है कि लोगों को टैटू बनवाने के लिए मना किया जाता है. ''वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन के मुताबिक टैटू बनवाते वक्त जो भी सूई का इस्तेमाल होता है वह नई नहीं होती है. ऐसे में बीमारी फैलने का पूरा चांसेस रहता है. अब तक कि कोई ऐसी गाइडलाइन नहीं है जिसमें टैटू बनवाने से मना किया गया है लेकिन कुछ आदेश है जिसमें टैटू बनवाने के तुरंत बाद ब्लड देने से मना किया गया है. इसलिए अक्सर यह कहा जाता है कि अगर आप टैटू बनवा रहे हैं तो किसी अच्छे टैटू पार्लर से ही बनवाएं नहीं तो हाइजीन के हिसाब से काफी ज्यादा खतरनाक है. टैटू बनवाने के 6 महीने बाद ब्लड टेस्ट जरूर करवाना चाहिए. साथ ही किसी को ब्लड की जरूरत है तो 6 महीने बाद ही ब्लड दे सकते हैं. 


Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों और सुझाव पर अमल करने से पहले डॉक्टर या संबंधित एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.


ये भी पढ़ें: गर्मियों में क्यों बढ़ जाती है मह‍िलाओं में यूटीआई की समस्‍या? डॉक्‍टर से जानें इससे बचाव के उपाय