आज के दौर में टैटू बनवाना ट्रेंड बन चुका है. एक ऐसा फैशन बन चुका है जिसे हर कोई फॉलो करना चाहता है. इस रेस में हर कोई एक दूसरे को पछाड़ने में लगा हुआ है. कोई अपनी फेवरेट स्टार का तस्वीर बनवा रहा है, तो कोई अपने फेवरेट भगवान की तस्वीर बनाता है. अब जो लोग टैटू बनवाते हैं उनके मन में एक सवाल बहुत घूमता है वो यह है कि क्या टैटू बनवाने के बाद ब्लड डोनेट कर सकते हैं तो डब्ल्यूएचओ के मुताबिक आप टैटू बनवाने के बाद 6 महीने तक रक्त दान नहीं कर सकते. इसके पीछे क्या वजह है यह आज हम आपको बताएंगे.
HIV आर हेपेटाइटिस का खतरा
इसके पीछे सबसे बड़ी वजह यह है कि एक निडल दोबारा यूज होती है जिससे ब्लड ट्रांसमिटेड डिजीज के ट्रांसफर होने का खतरा बढ़ जाता है. टैटू के लिए इस्तेमाल की जाने वाली इंक भी बदलती नहीं है, इससे कारण एचआईवी और हेपेटाइटिस बी इंफेक्शन का खतरा बढ़ जाता है. ऐसे लोगों को तुरंत ब्लड डोनेट करने से बचना चाहिए. फिलहाल टैटू बनवाने के लिए किसी तरह के नियम कानून तो नहीं है कोई भी आसानी से कभी भी टैटू बनवा सकता है. अभी तक किसी को भी टैटू बनवाने की पूरी इजाजत है इसीलिए बीमारियों का खतरा बना रहता है. यही वजह है कि टैटू बनवाने वाले को अच्छे टैटू पार्लर से टैटू बनवाने की सलाह दी जाती है, ताकि हाइजीन का पूरा ख्याल रखा जा सके. टैटू बनवाने के बाद आपको ब्लड टेस्ट करवा कर ही ब्लड डोनेट करना चाहिए इसके लिए आपको कम से कम 6 महीने तक इंतजार करना पड़ता है.
पियर्सिंग के बाद भी ब्लड डोनेटन की मनाही
जिस तरह से टैटू बनवाने के बाद काफी समय तक ब्लड डोनेट नहीं किया जा सकता वैसे ही पियर्सिंग के यानी कि कान या नाक छिदवाना, इसके बाद भी ब्लड डोनेट नहीं करना चाहिए, क्योंकि यहां भी यही सब बातें लागू होती है. यहां पर लेकिन आपको एक हफ्ता रुकना होता है क्योंकि पियर्सिंग से आपके ब्लडस्ट्रीम पर असर डालती है एक हफ्ता रुकना इसलिए चाहिए क्योंकि अगर आपको इसकी वजह से कोई भी इंफेक्शन या सूजन होती है तो इसका असर शरीर पर दिख जाएगा.
डब्ल्यूएचओ की रिपोर्ट यह भी कहती है कि अगर किसी ने बॉडी पियर्सिंग किसी हेल्थ प्रोफेशनल से करवाई है और इससे होने वाली सूजन ठीक हो गई है तो पियर्सिंग करवाने के बाद करीब 12 घंटे बाद भी ब्लड डोनेट किया जा सकता है. इसलिए अगर आप ब्लड डोनेट करना चाहते हैं तो इन बातों का जरूर ख्याल रखें. इसके अलावा अगर शरीर में कोई भी छोटी मोटी सर्जरी हुई है तो ऐसी स्थिति में भी आपको ब्लड डोनेट करने के लिए वेट करना पड़ता है.
ये भी पढ़ें-सर्दियों में मुंह ढककर सोते हैं आप तो आज ही संभल जाएं, खतरनाक हैं परिणाम