Cancer Awareness Day 2024 : कैंसर बेहद खतरनाक और जानलेवा बीमारी है. इसके एक-दो नहीं कई प्रकार होते हैं. ये दबे पांव आते हैं और शरीर को खोखला बना देते हैं. इसी से लोगों को बचाने के लिए आज 7 नवंबर को कैंसर अवेयरनेस डे (Cancer Awareness Day 2024) मनाया जा रहा है. साल 2014 में इस दिन को देश में मनाने की शुरुआत हुई. कैंसर (Cancer) का जोखिम किसी को भी हो सकता है.


महिलाओं की बात करें तो उनके लिए सबसे खतरनाक सर्वाइकल कैंसर है. एक आंकड़े के मुताबिक, हर साल सर्वाइक कैंसर की 1.25 लाख से केस आते हैं, जिनमें से 77 हजार से ज्यादा मौतें हो जाती है. पिछले कुछ सालों में ये कैंसर तेजी से बढ़ा है. इस कैंसर के लक्षण काफी समय पहले ही नजर आने लगते हैं. अगर सही समय पर ध्यान दिया जाए तो इससे बचा जा सकता है. आइए जानते हैं सर्वाइकल कैंसर क्या है और इसके क्या लक्षण हैं...


यह भी पढ़ें : हफ्ते में सिर्फ दो दिन एक्सरसाइज से एक्टिव होगा ब्रेन, बीमारियां भी होंगी कोसो दूर




सर्वाइकल कैंसर क्या है




सर्वाइकल कैंसर (Cervical Cancer) सर्विक्स यानी गर्भाशय के मुंह का कैंसर होता है. यह यूट्रस का नीचे का हिस्सा होता है, जो प्राइवेट पार्ट से जुड़ा होता है. यह कैंसर ह्यूमन पैपिलोमा वायरस (HPV) से फैलता है. HPV संबंध बनाने से शरीर में पहुंच जाते हैं. यानी ये सेक्शुअली ट्रांसमिटेड डिजीज (STD) है, जो कैंसर बन जाता है. इस कैंसर की चपेट में आने के बाद से ही इसके लक्षण नजर आने लगते हैं.




सर्वाइकल कैंसर के लक्षण




1. संबंध बनाने पर तेज दर्द और ब्लीडिंग




2. वैजाइना से ज्यादा ब्लीडिंग, अधिक वाइट डिस्चार्ज, तेज गंध आना




3. पेल्विक दर्द यानी पेट के निचले हिस्से में दर्द होना.




4. योनि स्राव: असामान्य योनि स्राव होना।




5. यूरिन आने पर दर्द होना




6. बिना किसी कारण बहुत ज्यादा थकान महसूस होना.




7. लंबे समय तक पीरियड्स का चलना





सर्वाइकल कैंसर क्यों खतरनाक




दुनियाभर में 2018 में सामने आए सर्वाइकल कैंसर के केस में एक रिपोर्ट पेश की गई. इसके मुताबिक, 2018 में जितने सर्वाइकल कैंसर के मामले मिले, उनमें से एक तिहाई सिर्फ भारत और चीन में ही थे. चीन में इस कैंसर के सबसे ज्यादा केस आए, जबकि सबसे ज्यादा मौत भारत में हुई. 2018 में भारत में सर्वाइकल कैंसर के 97,000 मरीज मिले, जिनमें से 60 हजार की मौत हो गई. जबकि चीन में 1,06,000 मामलों में से 48 हजार मौतें सामने आईं.


इंडियन काउंसिल फॉर मेडिकल रिसर्च की रिपोर्ट में बताया गया है कि देश में 30-49 की उम्र की 30% से भी कम महिलाएं ही सर्वाइकल कैंसर की जांच कराने आगे आती हैं. ज्यादातर महिलाएं जांच से बचती हैं, जिसकी वजह से कैंसर तेजी से फैलता है और जानलेवा बन जाता है.




सर्वाइकल कैंसर से कैसे बचें




1. बिना कंडोम कई व्यक्तियों से यौन संबंध न बनाएं.




2. हर तीन साल में एक बार पैप स्मियर टेस्ट कराना न भूलें.




3. धूम्रपान और सिगरेट से दूर ही रहें.




4. डाइट में फल-सब्जियां ज्यादा खाएं.




5. मोटापा कंट्रोल रखें.




6. 9-14 साल की लड़कियों को HPV की वैक्सीन जरूर लगवाएं.


Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.



यह भी पढ़ें :शहरों में रहने वाली लड़कियों में कॉमन हो रही है सारा अली खान वाली ये बीमारी, इग्नोर करना हो सकता है खतरनाक