Cervical Cancer Symptoms: कैंसर इतनी खतरनाक बीमारी है कि अगर इसके लक्षणों को सही समय पर नहीं पहचाना गया तो आपके जीवन के लिए ये एक बड़ा खतरा पैदा कर सकता है. यहां तक कि इसकी वजह से आपकी जान भी जा सकती है. कैंसर की बीमारी को जल्दी पकड़ने का सबसे अच्छा तरीका है कि आप अपने शरीर को अंदर से जानें और उन लक्षणों को पहचाने, जो आगे चलकर  कैंसर की गंभीर स्थिति को पैदा कर सकते हैं, जैसे कोई गांठ आदि. हालांकि सिर्फ यही एक संकेत नहीं है, जिसको लेकर आपको सतर्क रहना चाहिए.


यह भी मालूम चला है कि योनि स्राव से आने वाली गंध भी एक चेतावनी हो सकती है. कई महिलाएं योनि स्राव का अनुभव करती हैं. नेशनल हेल्थ सर्विस के मुताबिक, अगर आपको इसकी गंध में कोई बदलाव दिखाई देता है तो आपको तुरंत डॉक्टर के पास जाना चाहिए. ऐसा इसलिए क्योंकि ये कैंसर का एक लक्षण हो सकता है. हाल के कुछ अनुमानों के मुताबिक, भारत में हर साल 80,000 महिलाओं को सर्वाइकल का कैंसर होता है और लगभग 35,000 महिलाओं की इसकी वजह से मौत हो जाती है.


वेजाइनल डिस्चार्ज में बदलाव भी कैंसर का लक्षण?


बीमारी के शुरुआती चरणों के दौरान कोई लक्षण दिखाई नहीं होते हैं. लोग अक्सर लक्षणों पर गौर तब ही करते हैं, जब स्थिति बिगड़ने लगती है. हालांकि ऐसे कई लक्षण होते हैं, जो छोटे जरूर होते हैं, लेकिन आपको बीमारी की शुरुआत का अंदेशा करवा सकते हैं. एनएचएस का कहना है कि कैंसर के कुछ संकेतों में से एक संकेत 'योनि स्राव' (वेजाइनल डिस्चार्ज) में बदलाव होना है. इस बदलाव में रंग, बनावट और सबसे जरूरी गंध शामिल है. 


कैंसर रिसर्च यूके के एक्सपर्ट कहते हैं कि कुछ महिलाओं के वेजाइनल डिस्चार्ज से एक अजीब सी स्मैल आती है और कूल्हे की हड्डियों के बीच में दर्द होता है. ऐसा नहीं है कि वेजाइनल डिस्चार्ज में बदलाव होना कैंसर की बीमारी का ही संकेत हो, लेकिन अगर आपको कुछ असामान्य महसूस हो रहा हो तो बेहतर रहेगा कि आप डॉक्टर से जांच करा लें. 


कैंसर के इन 10 लक्षणों को पहचानना भी जरूरी 


1. संभोग के दौरान दर्द और बेचैनी


2. संभोग के बाद, पीरियड्स के बीच या मेनोपॉज के बाद वेजिना से ब्लड आना


3. पीठ के निचले हिस्से या पेल्विस में दर्द होना


4. किडनी की वजह से पीठ में गंभीर दर्द होना


5. कब्ज रहना


6. जरूरत से ज्यादा पेशाब आना या मल त्याग करना


7. अपने मूत्राशय या आंतों पर से नियंत्रण खोना


8. पेशाब में खून आना


9. एक या दोनों पैरों में सूजन होना


10. योनि से बेवजह ज्यादा खून बहना 



ये भी पढ़ें: Healthy Food For Kids: बच्चों को सुबह खाली पेट खिलाएं ये 5 हेल्दी फूड, बीमारियों से रहेंगे दूर, मिलेंगे कई फायदे