Intestine Cancer: कोलोरेक्टल कैंसर अवेयरनेंस मंथ (Colorectal Cancer Awareness Month) हर साल मार्च महीने में मनाया जाता है. इस बीमारी में लॉन्ग इंटेस्टाइन या मलाशय के किसी पार्ट में खतरनाक कैंसर वाला ट्यूमर हो जाता है. इस बीमारी को कोलोरेक्टल कैंसर (Colorectal Cancer) कहा जाता है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कोलोरेक्टल कैंसर बेहद गंभीर बीमारी है. आज हम इस बीमारी के शुरुआती लक्षण के बारे में बात करेंगे.
कोलोरेक्टल कैंसर के लक्षण
हिंदी पॉर्टल 'डीएनए हिंदी' के मुताबिक अगर आपका पेट साफ नहीं रहता है और आपको बार-बार वॉशरूम जाने की जरूरत पड़ती है. तो यह कोलोरेक्टल कैंसर के लक्षण हो सकते हैं.
ठीक से खाना खाने के बाद भी कम हो रहा वजन
बिना किसी भागदौड़ के वजन लगातार कम हो रहा है तो यह शरीर में खतरनाक ट्यूमर होने के संकेत हो सकते हैं. मलाशय और बड़ी आंत के कैंसर का यह प्रमुख लक्षण हो सकते हैं. ऐसे किसी भी लक्षण को नजरअंदाज नहीं करना चाहिए.
स्टूल के साथ खून आना
अमेरिकन कैंसर सोसाइटी की रिसर्च के मुताबिक पेट में अगर अक्सर दर्द रहता है या स्टूल में हल्का ब्लड आता है. या आपको अक्सर कमजोरी और थकान रहता है तो यह कोलोरेक्टल कैंसर के लक्षण हो सकते हैं. अगर आपके साथ भी यह दिक्कतें हो रही हैं तो आपको तुरंत डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए.
कोलोरेक्टल कैंसर से बचना है तो इन चीजों से बना लें दूरी
कोलोरेक्टल कैंसर होने की कई कारण हो सकते हैं. जैसे- ज्यादा फैट वाली चीजों को लगातार खाना, फाइबर वाली चीजें कम खाना, फिजिकल एक्टिविटी न करना साथ ही फल- सब्जियों से दूरी बना लेना. अगर आप इन चीजों से दूरी बना लेते हैं तो कुछ हद तक इस बीमारी से बच सकते हैं. पेट की गड़बड़ी से संबंधित कोई दिक्कत शुरू हो तो इसका जल्द से जल्द इलाज करवाएं. इसे हल्के में लेने की जरूरत नहीं है. बिना समय गवाएं डॉक्टर से संपर्क करें.
ये भी पढ़ें: जिस सरसों तेल का आप यूज कर रहे हैं वह असली है या नहीं? ऐसे करें पता...