Cancer Medicine Cost: मोदी 3.0 ने अपने बजट में कैंसर मरीजों के लिए खास ऐलान किया है. बजट में सरकार ने कैंसर की तीन दवाओं से कस्टम शुल्क हटा दिया है. इसके कारण इन दवाओं की कीमत कम हो गई है. अब सवाल यह उठता है कि कैंसर की दवा Trastuzumab, Deruxtecam, Osimeritinib पहले से इन कैंसर की दवाओं की कीमत कितनी होगी. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इन तीनों दवा की कीमत हजार या 2 हजार नहीं बल्कि लाख रुपये से भी ज्यादा है.
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि जब भी कोई चीज देश के बॉर्डर से बाहर से आती है तो उस पर कस्टम ड्यूटी लगाई जाती है. इन तीनों दवा की कीमत पर कस्टम ड्यूटी हटाने के बाद 15 से 20 प्रतिशत कम हो गए हैं. अब सवाल यह उठता है कि इन दवाओं की कीमत आपके होश उड़ जाएंगे.
ब्रेस्ट कैंसर की दवा की कीमत हुई कम
सरकार ने तीन दवाओं की कीमत कम की है. इन दवाओं के नाम है ट्रैस्टुज़ुमैब डेरक्सटेकन (Trastuzumab Deruxtecan), ओसिमर्टिनिब (Osimertinib) और दुर्वलुमाब (Durvalumab). इनमें से ट्रैस्टुज़ुमैब डेरक्सटेकन दवा का इस्तेमाल ब्रेस्ट कैंसर के इलाज में इस्तेमाल किया जाता है. इसके अलावा इसे पेट के कैंसर में भी इस्तेमाल किया जाता है. भारत में तेजी से कैंसर के मामले बढ़ रहे हैं. आंकड़ों के मुताबिक भारत में हर साल 14 लाख के कैंसर के मामले सामने आते हैं. इसमें सबसे ज्यादा ब्रेस्ट कैंसर के मामले सबसे ज्यादा होते हैं.
ब्रेस्ट कैंसर की दवा ट्रैस्टुज़ुमैब डेरक्सटेकन की कीमत 58 हजार रुपये तक है. बायोकोन की दवा केनमेब के एक वेरिएंट की कीमत 54,622 रुपये है. 'सर गंगाराम हॉस्पिटल' में मेडिकल ऑन्कोलॉजी के डॉ. श्याम अग्रवाल ने बताया कि कैंसर की सभी तरह की दवाइयां विदेश से मंगवाई जाती है. इसलिए इन दवाओं की कीमत बहुत ज्यादा होती है. अब इन दवाओं की कस्टम ड्यूटी हट जाने के बाद से दवा सस्ती हो जाएगी.
लंग्स कैंसर और यूरेनरी कैंसर की दवा की कीम
सरकार ने जिस दूसरी दवा की कीमत कम की है उसका नाम ओसिमर्टिनिब (Osimertinib) है. यह लंग्स कैंसर में इस्तेमाल होने वाली दवा है. इस दवा की कीमत काफी ज्यादा है. भारत में यह दवा एस्ट्रेजेंका कंपनी की मिलती है. इसमें दो तरह के आते हैं जिनकी कीमत 1.50 लाख रुपये है. वहीं तीसरी दवा दुर्वलुमाब (Durvalumab)है. दुर्वलुमाब दवा यूरेनरी ब्लेडर यानी यूरेनरी कैंसर के इलाज में इस्तेमाल होता है. लंग्स कैंसर में भी दुर्वलुमाब दवा का इस्तेमाल किया जाता है. दुर्वलुमाब दवा भी भारत में एस्ट्राजेंका कंपनी की ही मिलती है. इसमें भी दो तरह के दवा मिलते हैं. इसकी कीमत 45500 रुपये से लेकर 189585 रुपये तक की होती है.
Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.
Myths Vs Facts: क्या एक बार कैंसर होने के बाद अस्पताल में ही गुजर जाती है जिंदगी? जानें सच