Cancer Symptoms In Women: कैंसर एक जानलेवा बीमारी है. इसके खतरनाक होने का प्रमुख कारण यह है कि इसकी पहचान ही आखिरी स्टेज में हो पाती है. इस स्टेज में कैंसर पूरी बॉडी में फैल चुका होता है. खुद डॉक्टरों का कहना है कि यदि कैंसर के ठीक होने की सबसे अधिक संभावना है तो वह पहले स्टेज में ही है. कैंसर आखिरी स्टेज में है तो उसका ठीक होना मुश्किल होता है. लेकिन कुछ मामले वाकई में चिकित्सक जगत को हैरान कर देते हैं. अब ऐसा ही नया मामला देखने को मिला है. एक गंभीर किस्म के कैंसर के आखिरी स्टेज में घिरी महिला भी ठीक हो गई है. 


पंजाब के मोहाली में हुआ इलाज


मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, पंजाब के मोहाली स्थित निजी अस्पताल में महिला की रेयर सर्जरी की गई. 42 वर्षीय महिला स्यूडोमाइक्सोमा पेरिटोनी (पीएमपी) कैंसर से पीड़ित थी. यह कैंसर आखिरी स्टेज में था. डॉक्टरों का कहना है कि इस तरह का कैंसर बहुत कम देखने को मिलता है. 


किस तरह किया इलाज


डॉक्टरों की टीम ने मरीज की सीआरएस (साइटोर्डक्टिव सर्जरी) और एचआईपीईसी (हाइपरथर्मिक इंट्रापेरिटोनियल कीमोथेरेपी) सर्जरी की. सीआरएस एचआईपीईसी को पीएमपी कैंसर के लिए अच्छी सर्जरी के रूप में गिना जाता है. यह पेट के ट्यूमर को खत्म करने के लिए जटिल सर्जरी और इंट्रा-एब्डॉमिनल कीमोथेरेपी का एक गठजोड़ है. साइटोरेडक्टिव सर्जरी (सीआरएस) में कैंसर की सभी प्रभावित कोशिकाओं को हटाना है. जबकि एचआईपीईसी सर्जरी में पूर्ण सीआरएस करने के बाद ऑपरेशन थिएटर के अंदर पेट में कीमोथेरेपी से इलाज किया जाता है. 


किस तरह के दिखे लक्षण


कैंसर होने के बाद पेशेंट में कई तरह के लक्षण दिखने लगे थे. इनमें पेशेंट के पेट में गंभीर सूजन, शौच करने में बदलाव, भूख न लगना शामिल था. संभावित ओवेरियन कैंसर (गर्भाशय, दोनों अंडाशय और अपेंडिक्स) के लिए तीन महीने पहले एक अन्य अस्पताल में सर्जरी की गई. दरअसल, डायग्नोस्टिक रिपोर्ट में अपेंडिक्स से निकलने वाले एक म्यूसिनस ट्यूमर का पता चला था. स्थिति में सुधार न होने पर डॉक्टरों से संपर्क किया गया. मेडिकल जांच और सीटी स्कैन मेंपेट में जेली जैसा पदार्थ और पूरे पेट की गुहा में ट्यूमर मिला. यह पीएमपी कैंसर का संकेत था. 


क्या होता है पीएमपी कैंसर


स्यूडोमाइक्सोमा पेरिटोनि क्या है? स्यूडोमाइक्सोमा पेरिटोनी (पीएमपी) एक रेयल ट्यूमर है जो धीरे-धीरे बढ़ता है. ये पेट और पेल्विस में म्यूसिन (जेली जैसे पदार्थ) का निर्माण करता है. इसे जेली बेली के नाम से भी जाना जाता है. पीएमपी अक्सर अपेंडिक्स में होता है. लेकिन अन्य अंग जैसे बड़ी आंत और अंडाशय में भी यह हो सकता है. 


ये भी पढ़ें: Kabuli Chana VS Kale Chane: काबुली चना या काला चना? कौन-सा चना ज्यादा फायदेमंद और क्यों? जानें