Ovarian Cancer: अगर इन 7 लक्षणों को किया इग्नोर...तो लास्ट स्टेज पर पहुंच सकता है 'ओवेरियन कैंसर'
एक्सपर्ट कहते हैं कि हर किसी को अपने शरीर में होने वाले बदलावों के प्रति जागरूक रहना चाहिए. अगर आपको अपने शरीर के किसी हिस्से में कुछ असामान्य महसूस हो रहा है तो इसे बिल्कुल भी इग्नोर न करें.
Ovarian Cancer: ओवेरियन कैंसर के दुनिया भर में लाखों की संख्या में मरीज हैं. इस बीमारी से हर साल ब्रिटेन में 4000 से ज्यादा महिलाओं की मौत हो जाती है. हेल्थ एक्सपर्ट का कहना है कि यह एक साइलेंट किलर बीमारी है, जिसके लक्षणों की पहचान करना शुरुआत में काफी मुश्किल होता है. हार्वर्ड मेडिकल स्कूल के एक्सपर्ट्स का कहना है कि ओवेरियन कैंसर के लक्षण शरीर में तब दिखना शुरू होते हैं, जब यह बीमारी एडवांस स्टेज पर पहुंच जाती है. एक्सपर्ट कहते हैं कि हर किसी को अपने शरीर में होने वाले बदलावों के प्रति जागरूक रहना चाहिए. अगर आपको अपने शरीर के किसी हिस्से में कुछ असामान्य महसूस हो रहा है तो इसे बिल्कुल भी इग्नोर न करें.
ओवेरियन कैंसर के दो खतरनाक संकेत
ब्रिटेन की नेशनल हेल्थ सर्विस का कहना है कि इस बीमारी के दो खतरनाक संकेत कब्ज और दस्त हैं. कैंसर रिसर्च यूके के मुताबिक, डाइजेशन से जुड़ी समस्याएं इसलिए हो जाती हैं, क्योंकि कैंसर कोलन में फैल जाता है या कैंसर प्रभावित क्षेत्र पर दबाव डालने लगता है. चैरिटी का कहना है कि ओवेरियन कैंसर ब्रिटेन में छठा सबसे कॉमन कैंसर है. इसके हर साल 7500 नए केस सामने आते हैं.
चैरिटी का कहना है कि ओवेरियन कैंसर के एक चौथाई से ज्यादा मामले 75 और उससे अधिक उम्र की महिलाओं में देखे जाते हैं. 'द सन' की रिपोर्ट के मुताबिक, ओवेरियन कैंसर के लक्षणों में ज्यादा पेशाब आना भी शामिल है. इस बीमारी से पीड़ित महिलाओं को बार-बार पेशाब लगती है.
ओवेरियन कैंसर के लक्षण
1. जल्दी पेट भर जाना
2. भूख कम लगना
3. पेट या पेट के निचले हिस्से में लगातार दर्द रहना
4. सूजन या पेट के साइज में बढ़ोतरी
5. ज्यादा पेशाब करने की जरूरत महसूस होना
6. बेवजह थकान होना
7. वजन का अपने आप घटना
अगर आप ऊपर बताए गए किसी भी लक्षण को ज्यादा समय से अपने शरीर में महसूस कर रहे हैं तो तुरंत डॉक्टर के पास जांच के लिए जाएं, खासकर 50 साल से ज्यादा उम्र की महिलाओं को इन लक्षणों को बिल्कुल नजरअंदाज नहीं करना चाहिए. ऐसा इसलिए क्योंकि 50 साल से अधिक उम्र की महिलाएं मेनोपॉज से गुजर चुकी हैं. यही वजह है कि उन्हें इस बीमारी का सबसे ज्यादा खतरा है.
Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों और सुझाव पर अमल करने से पहले डॉक्टर या संबंधित एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.
ये भी पढ़ें: खूब पानी पीने के बाद भी Toilet का रंग है पीला, तो कहीं ये पेट का कैंसर तो नहीं?
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )