Cancer Treatment: जिस जीन ने कैंसर पैदा किया, उसी ने खत्म भी कर दिया, 5 कैंसर से महिला ने ऐसे जीती जंग
एक कैंसर से ही बचने की संभावना नहीं होती, लेकिन अगर 5 कैंसर हों तो क्या हाल होगा. ऐसा ही एक दुर्लभ मामला सामने आया है, जहां एक महिला को 5 कैंसर हुए. महिला ने पांचों को हरा दिया.
![Cancer Treatment: जिस जीन ने कैंसर पैदा किया, उसी ने खत्म भी कर दिया, 5 कैंसर से महिला ने ऐसे जीती जंग cancer treatment age of 30 5 out of 12 tumors of the woman turned into cancer due to genetic mutation Cancer Treatment: जिस जीन ने कैंसर पैदा किया, उसी ने खत्म भी कर दिया, 5 कैंसर से महिला ने ऐसे जीती जंग](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/11/06/575b08ee6a1378284e3a3c9c68d8fce01667747743738571_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Cancer Research: कैंसर जानलेवा डिसीज है, जो एक बार हो जाए तो इसके क्योर होने की संभावना बेहद कम होती हैं. ट्यूमर यानि गांठ सेल्स में होने वाली अनियंत्रित ग्रोथ है. हर गांठ कैंसर हो, ये जरूरी नहीं है, लेकिन हर गांठ, कैंसर न हो ऐसा भी नहीं है. डॉक्टरों का कहना है कि बॉडी में कहीं भी कोई गांठ दिखने पर तुरंत डॉक्टर को दिखाएं. इसके पीछे वजह है कि कैंसर प्राइमरी स्टेज में कोई लक्षण नहीं दिखाता है. जब यह एडवांस स्टेज में हो, तब ही इसकी जानकारी हो पाती है. एक कैंसर होने से जीवन की लालसा खत्म हो जाती है, लेकिन यदि 5 कैंसर हो जाए तो क्या कहा जा सकता है. ऐसा ही एक दुर्लभ मामला सामने आया है.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, साइंस एडवांस जर्नल में इसको लेकर रिसर्च पब्लिश की गई है. रिसर्च के अनुसार, SPAIN की महिला को 12 ट्यूमर हुए. इनमें से जांच कराने पर 5 गांठों के कैंसर होने की पुष्टि हुई. 1986 में महिला का जन्म हुआ था. महिला की उम्र फिलहाल 36 साल है. 2 साल की उम्र होने पर ही बाईं ऑडिटरी कैनाल में सारकोमा के लिए पहली बार कीमोथेरेपी की गई. इसके बाद हर साल से दो साल में कोई न कोई कैंसर या ट्यूमर बनता रहा. 2014 में महिला का ट्यूमर के लिए आखिरी ऑपरेशन हुआ और पेट से ट्यूमर निकाल दिया गया.
ट्यूमर होने की वजह रहा Genetic Mutation
महिला को लगातार ट्यूमर होने और कैंसर बनने से डॉक्टर सकते में थे. महिला को बार-बार कैंसर क्यों हो रहे हैं. इस पर रिसर्च की गई. शोधकर्ताओं ने पाया कि महिला के ट्यूमर बन रहे थे और कैंसर भी हो रहा था, लेकिन इनसे खतरे वाली कोई बात नहीं थी. इन कैंसर और ट्यूमर बनने के पीछे वजह जेनेटिक म्यूटेशन बताई गई. इस म्यूटेशन के लिए नामक एक जीन की दोनों कॉपियां पाईं गईं. ये जीन प्रोटीन के लिए सेल्स डिवीजन और प्रसार की भूमिका निभाता है. इस जीन की एक कॉपी मां से और एक कॉपी पिता से विरासत में मिलती हैं. यदि म्यूटेशन होकर दो म्यूटेट कॉपी जीन में चली जाए तो गर्भ विकसित नहीं हो पाता है, लेकिन महिला के साथ ऐसा नहीं हुआ.
5 कैंसर को महिला ने कैसे हराया?
साइंटिस्ट इसको लेकर भी परेशान थे कि किसी व्यक्ति को बॉडी में एक जगह कैंसर होने पर उसके बचने की संभावना बेहद कम होती है, लेकिन इस महिला के केस में उसे बार-बार कैंसर हो रहे थे और वह ठीक भी हो रही थी. साइंटिस्ट ने पाया कि नामक जीन की दो कॉपियां आजतक किसी में नहीं देखी गई. इस जीन की वजह से ही महिला को बार बार कैंसर हो रहे थे और महिला में एक अलग तरह का इम्यून सिस्टम डेवलप हुआ, जिनसे कैैंसर एयूप्लोइड सेल्स को टारगेट कर खत्म कर दे रहा था. अब महिला ठीक है.
ये भी पढ़ें: फल खाते ही पेट में होने लगती है गुड़गुड़ तो समझ लें आखिर क्यों हो रही है गड़बड़?
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)