Good News: ब्रेस्ट कैंसर के इलाज में अब नहीं लगेगा समय, जानें भारत में कौन सी दवाई हुई लाॅन्च
Good News: ब्रेस्ट कैंसर के इलाज में लगने वाले समय को एक फार्मा कंपनी ने बहुत ही शाॅर्ट कर दिया है.
Good News: राॅश फार्मा ने भारत में भी ब्रेस्ट कैंसर के इलाज के लिए एक दवाई लाॅन्च की है. फार्मा कंपनी ने खुद इसकी जानकारी दी. दरअसल कंपनी ने फेस्गा नाम से इस दवाई को पेश किया है. इस दवाई में दो मोनोक्लोनल एंटीबाॅडी परजेटा और हरसेप्टिन को हयालुराॅनिडेज के साथ मिलाकर तैयार किया गया है.
अब आपको अस्पताल के न चक्कर काटने होंगे और न ज्यादा समय बिताना होगा. जी हां, दरअसल ब्रेस्ट कैंसर के इलाज में लगने वाले समय को इस फार्मा कंपनी ने बहुत ही शाॅर्ट कर दिया है. भारत में राॅश द्वारा पेश की गई इस दवाई में पहली बार दो मोनोक्लोनल एंटीबाॅडी को एक साथ मिलाया गया है. इस दवाई को एक इंजेक्शन के जरिए मेटास्टेटिक ब्रेस्ट कैंसर के मरीजो को दिया जाता है. कंपनी ने कहा है कि इससे इलाज में लगने वाले समय में 90 प्रतिशत तक का कम समय लगेगा, जो किसी भी व्यक्ति और मरीज के लिए बहुत ही अहम है.
जीवन की गुणवत्ता में होगा सुधार
राॅश फार्मा के मुख्य कार्यपालिका अधिकारी और प्रबंधक निदेशक वी सिम्पसन इमैनुएल ने भारत में लाॅन्च हुई इस दवाई के बारे में बात करते हुए बताया कि फेस्गा एक लीडिंग दवाई है, जो ब्रेस्ट कैंसर से पीड़ित रोगियों के इलाज में लगने वाले समय को कम करेगी और उनके जीवन की गुणवत्ता में सुधार लाएगी. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि कैंसर से पीड़ित मरीज और उनके साथ देखभाल करने वाले लोगों को अब अस्पताल के चक्कर नहीं काटने पडेंगे. अब उन्हें एक ही बार आकर इस इंजेक्शन को बस लेना होग, जिससे उनके समय की बचत होगी. फेस्गो को पहली बार अमेरिकी दवा प्रशासक यूएसएफडीए ने कोविड महामारी के दौरान जून 2020 में मंजूरी दी थी.
भारत में कब मंजूरी मिली
इस दवाई को दिसंबर 2020 में यूरोपिय मेडिसिन एजेंसी की मंजूरी मिली. भारत में फेस्गा को डीसीजीआई ने अक्टूबर 2021 में मंजूरी दी और जनवरी 2022 में आयात लाइसेंस मिला. दवा कंपनी फेस्गो का कहना है कि वैश्विक स्तर पर इस इवाई के जरिए दिसंबर 2021 तक 17,000 से अधिक ब्रेस्ट कैंसर के रोगियों ने इसका लाभ उठाया है.
Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों को केवल सुझाव के रूप में लें, एबीपी न्यूज़ इनकी पुष्टि नहीं करता है. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.
ये भी पढ़ें:
Benefits of Sabudana: बच्चों के लिए सेहत का खजाना है साबूदाना, फायदे जान हो जाएंगे हैरान
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )