दवाओं और चिकित्सकीय उपकरणों की कीमतों पर लगाम लगाने की मांग
नी रिप्लेसमेंट में लगने वाले आर्टिफिशियल अंगों के मूल्य तय किए जाने की सरकार की घोषणा के बाद अब चिकित्सकों के एक संगठन ने अन्य चिकित्सकीय उपकरणों और दवाओं की कीमत पर भी लगाम लगाने की मांग की है.
नयी दिल्ली: नी रिप्लेसमेंट में लगने वाले आर्टिफिशियल अंगों के मूल्य तय किए जाने की सरकार की घोषणा के बाद अब चिकित्सकों के एक संगठन ने अन्य चिकित्सकीय उपकरणों और दवाओं की कीमत पर भी लगाम लगाने की मांग की है.
चिकित्सकों के संगठन एलायंस ऑफ डॉक्टर्स फोर एथिकल हेल्थकेयर ने में जारी एक बयान में कहा कि अब समय आ गया है जब स्टेंट और बोर्न रिप्लेसमेंट में इंप्लांट किए जाने वाले आर्टिफिशियल अंगों के बाद दवाओं और अन्य चिकित्सकीय उपकरणों के भी दाम तय किये जाएं.
उसने कहा, ‘‘हमें पता चला है कि सरकार ने दवाओं का दाम तय करने के लिए एक समिति बनायी थी जिसने कीमतों में बड़ी कमी करने का सुझाव दिया था लेकिन सरकार इसे सार्वजनिक नहीं कर रही है. हम मांग करते हैं कि इस रिपोर्ट को तत्काल सार्वजनिक किया जाए. सरकार को चिकित्सकीय उत्पादों के लिए एक व्यापार नीति का नियमन करना चाहिए.’’ उल्लेखनीय है कि कार्डिएक स्टेंट्स की अधिकतम कीमत तय करने के बाद सरकार ने घुटना प्रत्यारोपण के सामानों के दाम 54 हजार से 1.14 लाख रुपये के बीच तय किया हैं.
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )