40 साल या उससे अधिक उम्र वाले लोगों को इन दिनों कार्डियक अरेस्ट और स्ट्रोक पड़ने की खबर आए दिन आ रही थी. लेकिन जब आप अचानक से सुनेंगे कि दो नाबालिगों की मौत हार्ट अटैक से हो गई है तो यह बात हैरान कर सकती है. गुजरात से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. इस घटना से पूरा भारत दहला हुआ है.  खबर यह है कि दो नाबालिगों की हार्ट अटैक से मौत हो गई है. एक मृतक की उम्र 14 साल की है तो वहीं दूसरे मृतक की उम्र 17 साल की है. दोनों बच्चों की मौत से परिवार वाले में मातम पसरा हुआ है. रिपोर्ट के मुताबिक जूनागढ़ जिले के चोरवाड के पास नारियल के खेत में अचानक से 17 साल के लड़के का कार्डियक अरेस्ट के चलते मौत हो गई है.


कार्डियक अरेस्ट से दो बच्चों की मौत हो गई 


'टाइम्स ऑफ इंडिया' की रिपोर्ट राजकोट के गोंडल हाइवे रोड पर रीबडा के पास एसजीवीपी गुरूकुल में गुरु पूर्णिमा के खास अवसर में एक फंक्शन आयोजन किया गया था. इस दौरान 14 साल की देवांश भायणी नाम की लड़की अचानक से बेहोश हो गईं. जिसके बाद उसे बच्ची को आनन-फानन में हॉस्पिटल ले जाया गया जिस दौरान मौत हो गई. वहीं जूनागढ़ के चोवाड गांव के नारियल के खेत में 17 साल के जिग्नेश वाजा अचानक से बेहोश हो गए जहां पर उनकी मौत हो गई. 


दोनों में एक बच्चा हाइपरट्रॉफिक ऑब्सट्रक्टिव कार्डियोमायोपैथी की बीमारी से पीड़ित था


दोनों बच्चों को स्थानीय हॉस्पिटल ले जाया गया है. जहां पर दोनों के शुरुआती इलाज के दौरान मौत हो गई. जिले के सिविल हॉस्पिटल के डॉक्टर डॉ. हितेष धोलिया ने बताया कि जिग्नेश वाजा की मौत भी कार्डियक अरेस्ट की वजह से हुई थी. राजकोट शहर के रिबडा गांव में एसजीवीपी गुरुकुल के 15  साल के देवांश भयानी सोमवार को गुरु पूर्णिमा के फंक्शन के दौरान स्टेज पर गिर गया. मौत के बाद देवांश भयानी का पोस्टमॉर्टम किया गया. जिसमें पाया गया कि वह हाइपरट्रॉफिक ऑब्सट्रक्टिव कार्डियोमायोपैथी (HOTC) नाम की दिल की बीमारी से पीड़ित थे.


दिल की बीमारी HOTC 


इस पूरी घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें देवांश भयानी अचानक से फंक्शन के दौरान मंच पर बेहोश होकर गिर जाते हैं. जब उन्हें हिलाया गया तो वह हिले नहीं. जब भयानी का पोस्टमॉर्टम किया गया तो डॉक्टर की टीम को पता चला कि उन्हें दिल की बीमारी से पीड़ित था. जिसका शायद ठीक समय पर इलाज नहीं किया गया. राजकोट सिविल हॉस्पिटल के डॉक्टर ने टाइम्स ऑफ इंडिया को बताया कि पोस्टमॉर्टम की रिपोर्ट से पता चलता है लड़का पहले से ही दिल की बीमारी HOTC से पीड़ित था. दोनों के बच्चों के बीच यही असामान्यता है. इस बीमारी में हार्ट के वॉल की लेयर्स मोटे हो जाते हैं जिसकी वजह से हार्ट में ठीक से ब्लड सर्कुलेशन नहीं हो पाता है. 


ये भी पढें: खाली पेट ब्लैक कॉफी पीने से शरीर पर पड़ता है बुरा असर, इसे पीने का यह है सही वक्त