Heart Attack Symptoms: वर्ष 2022 में सेलिब्रिटीज के लिए अच्छा नहीं रहा. कई बॉलीवुड स्टार की मौत हार्ट अटैक से हो गई. अभिनेताओं को हार्ट अटैक एक्सरसाइज करने के दौरान आया. मशहूर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव तो कई दिनों तक अस्पताल में भर्ती रहे थे. बॉडी के अन्य आर्गन के काम बंद करने के कारण उनकी भी मौत हो गई. अभी मिस यूनीवर्स और बालीवुड अभिनेत्री सुष्मिता सेन ने सोशल मीडिया पर हार्ट अटैक आने की जानकारी साझा की है. डॉक्टरों ने कोरोनरी आर्टरी में स्टेंट डाला. हार्ट से जुड़ी प्रॉब्लम आजकल बेहद कॉमन हो गई हैं. ऐसे में इसके लक्षणों की जानकारी होना जरूरी है.  यह भी बताएंगे कि एक तरह की कार्डियोमायोपैथी का नाम जापान के ऑक्टोपस पकड़ने वाले जाल पर पड़ा है. 


हार्ट से जुड़ा रोग है कार्डियोमायोपैथी


कार्डियोमायोपैथी हार्ट की मशल्स के बीमार होने का इंडीकेशन देता है. इसमें हार्ट को शरीर के बाकी हिस्सों में ब्लड पंप करना बेहद मुश्किल होता है. इसमें हार्ट की मशल्स असामान्य रूप से मोटी हो जाती हैं. इससे हार्ट को ब्लड पंप करने में काफी दिक्कतें आनी लगती है. लेकिन यहां भी जरूरी होता है कि हार्ट मशल्स कमजोर हुई है या नहीं. इसके लक्षणों की पहचान भी समय रहते कर ली जाए. 


क्या होता है कार्डियोमायोपैथी में?


कार्डियोमायोपैथी के मामले में, आपके हार्ट की मशल्स कमजोर हो जाती हैं. हार्ट के सामने ब्लड पंप करने में परेशानी होने लगती है. सांस फूलने लगती हैं. यदि कोई काम भी नहीं कर रहे हो तो ऐसे लगेगा कि सांस लेने में बहुत अधिक जोर लगाना पड़ रहा है. व्यक्ति को इस कंडीशन में अलर्ट होने की जरूरत है. 


कितने तरह की होती है कार्डियोमायोपैथी


ब्रिटेन की राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा (एनएचएस) के अनुसार, हाइपरट्रॉफिक कार्डियोमायोपैथी, प्रतिबंधात्मक कार्डियोमायोपैथी, ब्रोकन हार्ट सिंड्रोम या ताकोत्सुबो कार्डियोमायोपैथी समेत कई तरह की कार्डियोमायोपैथी हैं. इन सभी कार्डियोमायोपैथी मेें हार्ट की मशल्स बहुत अधिक कमजोर हो जाती हैं. इसमें व्यक्ति के सीने में दर्द, दबाव और अजीब सी बैचेनी महसूस होने लगती है. हार्ट ब्लड सप्लाई सही करने के लिए अधिक काम करता है. इससे सीने में तेज दर्द होने लगता है. 


जापानी जाल पर पड़ा है इस रोग का नाम


कार्डियोपैथी तीन तरह की होती हैं. लेकिन इनमें से एक ताकोत्सुबो कािर्डयोमायोपैथी होती हैं. इसमें इस्तेमाल किया जाने वाला शब्द ताकोत्सुबो शब्द जापानी है. अब सवाल है कि ये शब्द जापान से कहां लिया गया है. दरअसल, इस शब्द को जापान से लेने के लिए एक लॉजिक छिपा हुआ है. रिपोर्ट के अनुसाार, ब्रोकन हार्ट सिंड्रोम में मांसपेशियां शिथिल पड़ने से हार्ट का जो साइज हो जाता है. वह जापान में मछुआरों के स्तर से ऑक्टोपस पकड़ने के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले जाल जैसा लगता है. इसी जाल को ताकोत्सुबो कहा जाता है. इसी कारण ताकोत्सुबो कार्डियोमायोपैथी कहा जाता है. 


क्या दिखते हैं लक्षण


इसमें मुख्य लक्षण में चक्कर आना शामिल होता है. इसमें व्यक्ति को लग सकता है कि उसके चारों ओर सब कुछ घूम रहा है. सिरदर्द ट्रिगर कर सकता है और बेहोशी भी आ सकती है. हार्ट मशल्स कमजोर होने के कारण हार्ट की गति कभी कम, कभी तेज हो सकती है. 


ये भी पढ़ें: World Obesity Day: अलर्ट रहें! ये हैं 13 तरह के कैंसर, इनका सीधा संबंध मोटापे से है