Cats and Bird Flu : क्या आप भी बिल्लियां पालने का शौक रखते हैं तो सावधान हो जाइए. क्योंकि एक नए अध्ययन ने चेतावनी दी है कि पालतू बिल्लियां बर्ड फ्लू (Bird Flu) फैला सकती हैं. पिछले ढाई सालों से अमेरिका में पोल्ट्री फार्मों में इसका कहर देखने को मिला है. टेलर एंड फ्रांसिस मैगजीन में पब्लिश इस अध्ययन में कहा गया है कि बिल्लियों में एक या दो म्यूटेशन वायरस के स्ट्रेन को आसानी से इंसानों तक पहुंचने में मदद करते हैं. बता दें एवियन इन्फ्लूएंजा का घातक स्ट्रेन, जिसे अक्सर H5N1 के रूप में जाना जाता है, 100 मिलियन से ज्यादा पक्षियों की मौत का कारण रहा है. हालांकि, यह इंसानों में आसानी से नहीं फैलता है, लेकिन इससे अलर्ट रहना चाहिए.
बल्लियां कैसे बढ़ा सकती हैं बर्ड फ्लू का खतरा
इसी साल अप्रैल में साउथ डकोटा के एक घर में 10 बिल्लियों की मौत के बाद शोधकर्ताओं ने शवों का विश्लेषण करने के बाद उनमें सांस और नर्व से जुड़ी समस्याएं देखी. बिल्लियों में पाया गया वायरस करीब 80 किमी दूर एक डेयरी फार्म पर जानवरों में पाए जाने वाले वायरस जैसा ही था. बिल्लियों के शवों के पास पक्षियों के पंख मिले, जिससे संकेत मिला कि उन्होंने जंगली पक्षियों को खाया होगा, जो फार्म से वायरस लेकर आए थे.
यह भी पढ़ें : स्पेस में लगातार कम हो रहा है सुनीता विलियम्स का वजन, जानें अचानक वेट लॉस कितना खतरनाक
क्या बिल्लियों में बर्ड फ्लू का खतरा ज्यादा
अध्ययन में पाया गया कि अन्य जानवरों की तुलना में बिल्लियों में दो रिसेप्टर्स होते हैं, जिनसे बर्ड फ्लू वायरस और मौसमी फ्लू आसानी से उनमें आ सकते हैं. जैसे-जैसे फ्लू का मौसम बढ़ता है, वैसे-वैसे आशंका बढ़ती है कि बिल्लियां एक साथ H5N1 और मौसमी फ्लू वायरस से संक्रमित हो सकती हैं. चूंकि बिल्लियां इंसानों के आसपास ही रहती हैं, ऐसे में बर्ड फ्लू फैला सकती हैं.
बिल्लियों से इंसानों में कैसे फैलता है वायरस
अध्ययन में बताया गया है कि संक्रमित बिल्लियों में सिस्टमैटिक इंफेक्शन बढ़ता है. वे सांसऔर पाचन तंत्र दोनों से वायरस को फैलाती हैं, जिससे हमारे या आपके संपर्क में आने के कई रास्ते बन सकते हैं. हालांकि अभी तक इस बात का कोई सबूत नहीं है कि बिल्लियों ने मनुष्यों में H5N1 वायरस फैलाया है, लेकिन वैज्ञानिकों ने सावधान रहने को कहा है. क्योंकि अगर ऐसा होता है तो स्थिति बदतर हो सकती है.
Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.
यह भी पढ़ें : नींद के लिए खा रहे हैं गोलियां, तुरंत छोड़ दें वरना किडनी-लिवर से हाथ धो बैठेंगे