Low Blood Pressure: आजकल ब्लड प्रेशर लो या हाई होने की समस्या सबसे ज्यादा होने लगी है. ब्लड प्रेशर लो होना या हाई होनो दोनों ही खतरनाक स्थितियां हैं. लो ब्लड प्रेशर को मेडिकल भाषा में हाइपोटेंशन कहते हैं. जब ब्लड प्रेशर सामान्य से नीचे चला जाता है तो ये लो बीपी होता है. कई बार लोगों को ये पता भी नहीं चल पाता कि उन्हें लो ब्लड प्रेशर की समस्या है. जब शरीर में कुछ लक्षण दिखाई देने लगते हैं तो इसकी ओर ध्यान दिया जाता है. ब्लड प्रेशर कम होने पर बहुत थकान और मतली जैसी महसूस होती हैं. अगर आपको भी ऐसी समस्या रहती है तो तुरंत अपने डॉक्टर से सलाह लें. लो ब्लड प्रेशर कई बार एमरजेंसी कंडिशन का कारण बन सकता है. 


लो ब्लड प्रेशर कब होता है खतरनाक


ब्लड प्रेशर लो होने पर कई बार लोगों को ये पता नहीं चल पाता कि उनका बीपी कम हो गया है. थोड़ा बहुत बीपी लो होने पर कोई लक्षण नजर नहीं आते हैं. इसलिए लोगों का ध्यान इस ओर बहुत कम जाता है. हालांकि कई बार लक्षण दिखने के बाद भी अगर लो बीपी की समस्या को नजरअंदाज कर दिया जाता है तो ये खतरनाक हो सकता है. 


लो ब्लड प्रेशर के लक्षण



  • चक्कर आना

  • मुश्किल से ध्यान लगाना

  • बेहोशी और थकान

  • उल्टी और जी मिचलाना

  • डिहाइड्रेशन

  • नजर कमजोर होना

  • त्वचा का रंग पीला या नीला पड़ना

  • तेज सांस लेना

  • डिप्रेशन महसूस होना
    अगर आपको इनमें से कोई लक्षण महसूस हो तो तुरंत डॉक्टर को दिखाना चाहिए. इन लक्षणों के सामने आने के बाद स्थिति खतरनाक हो सकती है. 


क्यों होता है लो ब्लड प्रेशर



  1. शरीर में खून की कमी होने पर

  2. गर्भावस्था के दौरान शरीर में बदलाव से

  3. शरीर में डिहाइड्रेशन की समस्या होने पर

  4. विटामिन और पोषक तत्वों की कमी होने पर

  5. बहुत ज्यादा खून बहने पर 

  6. कुछ दवाएं के साइडइफेक्टस की वजह से

  7. हार्ट की समस्याएं होने पर

  8. डायबिटीज होने पर

  9. कोई गंभीर संक्रमण होने पर


ब्लड प्रेशर की सही रेंज (Blood pressure range)


एक हेल्दी ब्लड प्रेशर की रेंज 120/80 मिलीमीटर पारा (मिमी एचजी) होनी चाहिए. डॉक्टर्स का कहना है कि लो ब्लड प्रेशर का कोई निर्धारित कटऑफ पॉइंट नहीं है. ये एक इंसान से दूसरे इंसान में अलग हो सकता है. ब्लड प्रेशर को 90/60 मिमी एचजी से कम होने पर खतरनाक माना जाता है.


ये भी पढ़ें: दांतों से आ रहा है खून, तो इन उपायों को करने से मिलेगा तुरंत आराम