Melanoma And Birthmark: बर्थमार्क यानी वो निशान जो हम सभी के शरीर पर जन्म से होते हैं. मेलेनोमा (Melanoma) ये वो निशान हैं, जो शरीर में विकसित हो रही गैरजरूरी सेल्स के पनपने पर त्वचा पर निशान के रूप में दिखाई देने लगता है. मेलेनोमा त्वचा के कैंसर (Skin Cancer) का एक प्रकार है. मेलेनोमा त्वचा की मेलेनोसाइट्स (Melanocytes) कोशिकाओं में पनपता है. मेलेनोसाइट्स वे कोशिकाएं हैं, जो त्वचा में पिग्मेंट (Pigment) करती हैं. यानी आपकी त्वचा को रंगत (Skin Color) प्रदान करती हैं. 


कई कारणों के चलते बर्थमार्क के रंग (Change in Birthmarks Color) और आकार में बदलाव होने लगता है (Change In Birthmarks Size) और इन बदलावों में मेलेनोसाइट्स कोशिकाएं शामिल होती हैं. मेलेनोमा एक बहुत तेजी से फैलने वाला कैंसर (Cancer) है, जो अक्सर शरीर पर पहले से उपस्थित निशानों जैसे, बर्थमार्क इत्यादि के नीचे पनपने लगता है. इसलिए इसे शुरुआती स्तर पर पहचानने में देर हो जाती है. यहां आपको कुछ ऐसे लक्षणों के बारे में बताया जा रहा है, जिनके माध्यम से आप अपने बर्थमार्क में हो रहे बदलावों के साथ ही मेलेनोमा के विकास को भी पहचान सकते हैं...


मेलेनोमा कैसे शुरू होता है?


मेलेनोमा शरीर के किसी भी हिस्से से शुरू हो सकता है लेकिन आमतौर पर यह बर्थमार्क्स या इसके आस-पास पहले पनपता है. हालांकि हर केस में ऐसा हो, यह जरूरी नहीं होता है. बर्थ मार्क्स में मेलेनोसाइट्स एक ग्रुप के रूप में होती हैं. जब किसी भी कारण से ये मेलेनोसाइट्स तेजी से बढ़ने लगती हैं, तब बर्थमार्क में मेलेनोमा विकसित होने लगता है. अब यह कैंसर बहुत तेजी से बढ़ने लगा है और इसके कारण होने वाली डेथ रेट में भी वृद्धि होने लगी है.


मेलेनोमा को कैसे पहचानें?



  • अपने बर्थमार्क को समय-समय पर चेक करें. इसके रंग या आकार में होने वाले बदलावों पर नजर रखें और कई भी बदलाव होने पर स्किन एक्सपर्ट से जरूर मिलें.शरीर पर

  • बनने वाले नए निशानों पर नजर रखें. यदि बहुत अधिक तिल निकलने लगे हैं या अनजाने निशान बनने लगें हैं तो डॉक्टर से जरूर मिलें.

  • बर्थमार्क के किनारों का रंग बदलना लगा है या शेप बदल रही है.

  • बर्थमार्क का चौड़ा हो जाना

  • बर्थमार्क में खुजली होने लगना या हल्का ब्लड आने लगना.


 


Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों को केवल सुझाव के रूप में लें, एबीपी न्यूज़ इनकी पुष्टि नहीं करता है. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें. 


यह भी पढ़ें: खतरनाक हो सकता है लैंस उतारे बिना सोना, जानें क्या होता है नुकसान


यह भी पढ़ें: बार-बार ब्लेडर इंफेक्शन होने के कारण और लक्षण