नई दिल्लीः अगर आपका घर व्यस्त सड़क के नजदीक है या आप अधिक देर तक यातायात में फंसे रहते हैं तो इससे बचपन में ही अस्थमा का खतरा बढ़ सकता है. जर्नल ऑफ एलर्जी एंड क्लिनिकल इम्युनोलॉजी में प्रकाशित एक रिसर्च में इसे लेकर आगाह किया गया है.
किन पर की गई रिसर्च-
रिसर्च में वर्ष 1999 से 2002 के बीच बोस्टन इलाके में जन्मे 1,522 बच्चों के आंकड़ों का विश्लेषण किया गया है.
क्या कहती हैं एक्सपर्ट-
अमेरिका में बेथ इस्राइल डीकनेस मेडिकल सेंटर की मैरी बी राइस ने कहा कि हमारे पहले के शोध से यह पता चलता है कि मुख्य सड़क के नजदीक रहने और जीवनभर वायु प्रदूषकों के बीच रहने का सीधा संबंध सात से दस वर्ष की आयु के बच्चे के निचले फेफड़े के काम करने से है.
रिसर्च के नतीजे-
रिसर्च के मुताबिक मुख्य सड़कों के ज्यादा करीब रहने से बचपन में ही अस्थमा हो सकता है. किसी भी मुख्य सड़क से 100 मीटर से कम दूरी पर रह रहे बच्चों में मुख्य सड़क से 400 मीटर से अधिक की दूरी पर रह रहे बच्चों के मुकाबले अस्थमा के लक्षण ज्यादा दिखे.
रिसर्च के दावे पर हैं. ABP न्यूज़ इसकी पुन क्रूरष्टि नहीं करता. आप किसी भी सुझाव पर अमल या इलाज शुरू करने से पहले अपने एक्सपर्ट की सलाह जरूर ले लें.
व्यस्त सड़कों के नजदीक रहने वाले बच्चों में बढ़ सकता है अस्थमा का खतरा
एजेंसी
Updated at:
03 May 2018 07:54 PM (IST)
अगर आपका घर व्यस्त सड़क के नजदीक है या आप अधिक देर तक यातायात में फंसे रहते हैं तो इससे बचपन में ही अस्थमा का खतरा बढ़ सकता है. जर्नल ऑफ एलर्जी एंड क्लिनिकल इम्युनोलॉजी में प्रकाशित एक रिसर्च में इसे लेकर आगाह किया गया है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -