Back Pain In Morning: सुबह उठने के बाद कमर में हो रहा है तेज दर्द, जानें इसके क्या हैं कारण
Health News: सुबह उठने के बाद कमर में दर्द की परेशानी होना काफी सामान्य हो सकता है. हालांकि, कुछ गंभीर कारणों से भी कमर में दर्द की परेशानी हो सकती है. आइए जानते हैं कमर में क्यों होता है दर्द?
Back Pain In Morning: बदलते लाइफस्टाइल में लोगों को कई तरह की परेशानियां हो रही हैं. इन परेशानियों में कमर दर्द शामिल है. कमर दर्द होना काफी सामान्य है, लेकिन कभी-कभी सुबह के समय हमें काफी ज्यादा दर्द होता है. उठते ही कमर में दर्द होना हमें काफी परेशान कर सकता है. इसके पीछे कई कारण हो सकते हैं. जिसमे बढ़ती उम्र के लक्षण शामिल हो रहते हैं. दरअसल, उम्र बढ़ने के साथ हड्डियों का घनत्व काफी कम होने लगता है, जिसकी वजह से कमर दर्द हो सकती है. इसके अलावा सुबह उठने के बाद कमर दर्द होने के कई कारण हो सकते हैं. आज हम इस लेख में आपको सुबह उठने के बाद क्यों होता है कमर में दर्द के बारे में विस्तार से जानेंगे.
सुबह कमर में दर्द क्यों होता है
गलत करवट
सुबह के समय कमर दर्द होने का कारण गलत करवट में या फिर एक ही करवट में सोना हो सकता है. अगर आप एक ही करवट में सो रहे हैं तो इस आदत को बदल लें. रात के समय कम से कम 4 से 5 बार करवट में बदलाव करें. इससे आपको कमर दर्द से आराम मिलेगा.
ऑस्टियोपोरोसिस
कमर दर्द ऑस्टियोपोरोसिस की वजह से भी हो सकती है. यह एक ऐसी स्थिति है जिसमें हड्डियां धीरे-धीरे कमजोर होने लगती हैं. अगर आप ऑस्टियोपोरोसिस से ग्रसित हैं तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें.
स्लिप डिस्क
स्लिप डिस्क में गड़बड़ी की वजह से भी सुबह उठने के बाद कमर में दर्द की परेशानी हो सकती है. अगर आपको इस तरह की समस्या महसूस हो रही है तो एक्सपर्ट से तुरंत सलाह लें.
कैल्शियम की कमी
शरीर में कैल्शियम की कमी के कारण भी आपको सुबह उठने के बाद कमर में दर्द का अनुभव हो सकता है. अगर आप दर्द से परेशान हैं तो एक्सपर्ट से तुरंत सलाह लें.
ये भी पढ़ें-
Egg Allergy: अंडा खाते ही बच्चा बीमार पड़ता है तो हो सकती है एग से एलर्जी, ये हैं लक्षण
आजकल लोगों को क्यों होती है अधिक गैस बनने की समस्या और फूला रहता है पेट, जानें क्या है समस्या की जड़
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )