15 से 19 साल के युवाओं के मौत की चौथी वजह आत्महत्या, जानें सुसाइड क्यों करते हैं लोग
Suicide prevention: आत्महत्या युवाओं में मौत की चौथी बड़ी वजहों में से एक है. क्या आप जानते हैं कि आखिर लोग सुसाइड किन स्थितियों में आकर करते हैं? अगर नहीं, तो आइए जानते हैं इस बारे में-
World Suicide prevention Day 2022 : सुसाइड करने का कदम लोग अवसाद, लाचारी और जीवन से हताश होने पर उठाते हैं. मीडिया में आई खबरों के मुताबिक, हर साल लगभग 70 लाख आत्महत्या का कदम उठाते हैं. इतना ही नहीं, इससे भी कई गुना लोग हर साल आत्महत्या की कोशिश करते हैं. वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गनाइजेशन के मुताबिक, 15 से 19 साल के युवाओं के मौत की चौथी वजह आत्महत्या है. ऐसे में सवाल यह है आखिर क्या ऐसी वजह है जिसके चलते लोग इस तरह का कदम उठाते हैं?
आत्महत्या की क्या है मुख्य वजहें
आत्महत्या की कई वजह हो सकती हैं. आइए जानते हैं कुछ प्रमुख वजहों के बारे में-
डिप्रेशन से करते हैं आत्महत्या
डिप्रेशन एक तरह का मूड डिसऑर्डर है. एक्सपर्ट्स की मानें तो डिप्रेशन, लंबे समय की उदासी या फिर किसी चीज की हानि और आक्रोश की भावना की वजह से लोगों में उत्पन्न होता है. इसकी वजह से लोग काफी घुटन महसूस करते हैं. कई बार लोगों में डिप्रेशन इतना ज्यादा बढ़ जाता है कि वह आत्महत्या जैसे कदम उठा लेते हैं.
सबस्टेंस यूज डिसऑर्डर
ड्रग्स या फिर नशे की लत की वजह से लोगों में सबस्टेंस यूज डिसऑर्डर होता है. यह एक तरह का मेंटल डिसऑर्डर है. मेंटल हेल्थ एक्सपर्ट्स के मुताबिक, यह चिंता, परिवारिक इतिहास, डिप्रेशन या फिर मानसिक स्थिति से जूझ रहे व्यक्तियों को होता है. इन दिनों आत्महत्या की यह एक काफी बड़ी वजह हो सकती है.
पोस्ट ट्रॉमेटिक स्ट्रेस डिसऑर्डर
एक्सीडेंट, नेचुरल डिजास्टर, कार एक्सीडेंट जैसी स्थिति से गुजरने वालों को इस तरह का मानसिक डिसऑर्डर होता है. इसके अलावा कुछ लोगों में फिजिकल टॉर्चर की वजह से पोस्ट ट्रॉमेटिक स्ट्रेस डिसऑर्डर भी होता है. महिलाओं और पुरुषों में इसके लक्षण अलग-अलग लक्षण होते हैं.
बाईपोलर डिसऑर्डर
बाईपोलर डिसऑर्डर एक मानसिक स्थिति है. यह हाई मूड की वजह से होता है. इसके अलावा यह समस्या हाइपोमानिया, माइनिया या डिप्रेशन की वजह से भी लोगों में हो सकता है. 18 से 29 वर्ष के लोगों में इस तरह के लक्षण अधिक नजर आते हैं.
ये भी पढ़ें-
घर में इस्तेमाल होने वाली वो 5 चीजें, जिनमें पाकिस्तान का है बड़ा रोल
Plus Size Hip Exercise: कूल्हे पर बढ़ते फैट से हैं परेशान, इन कसरतों से पा सकती हैं राहत
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )