Year Ender 2018: टाइगर श्राफ से लेकर मलाइका तक, फिटनेस के लिए इन सितारों ने यूथ को किया इंस्पायर
इस साल टाइगर श्रॉफ से लेकर दिशा पाटनी जैसे नये कलाकारों ने लोगों को अच्छी हेल्थ के लिए इंस्पायर किया, वहीं मिलिंद सोमन और मलाइका अरोड़ा जैसे सितारों ने बताया की अच्छी फिटनेस की मदद से बढ़ती उम्र को भी मात दी जा सकती है.
नई दिल्ली: फिल्मों से हमारे समाज का बहुत गहरा जुड़ाव होता है और लोगों में बी-टाउन सेलेब्स को लेकर एक खास तरह का क्रेज होता है. हमारी सोसाइटी का एक बहुत बड़ा हिस्सा बॉलीवुड के सितारों को फॉलो करता है. इन सितारों के फैंस उनकी ड्रेस, हेयर स्टाइल और फिजीक को कॉपी करने की कोशिश करते हैं. बहुत से सितारे अपनी हेल्थ का बहुत खास ध्यान रखते हैं और इनके फैंस इन्हें कॉपी करने की कोशिश करते हैं. आज हम आपको बॉलीवुड के कुछ ऐसे ही कलाकारों के बारे में बताते हैं, जिन्होंने इस साल लोगों को अच्छी हेल्थ के लिए इंस्पायर किया है.
करीना कपूर खान कपूर खानदान की लाडली और बॉलीवुड की बेबो यानि की करीना करीना ने तैमूर के जन्म के बाद जिस तरह से अपना वज़न घटाया वो उनके फैंस के लिए काफी इंस्पायरिंग था. प्रेगनेंसी के बाद बढ़े हुए वजन को कम करने के लिए करीना ने कोई भी खास डाइटिंग नहीं की. बल्कि उन्होंने एक्सरसाइज और योग की मदद से अपने वजन को कम किया. बॉलीवुड में जीरो फिगर का कांसेप्ट करीना की वजह से ही क्रेज में आया था.
दिशा पाटनी 'एमएस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी' मूवी से अपने बॉलीवुड करियर का आगाज करने वाली दिशा पाटनी को लेकर भी युवाओं में काफी क्रेज रहता है. इस साल टाइगर श्रॉफ के साथ 'बागी 2' में नजर आईं दिशा की फिटनेस ने कई लोगों को उनका कायल कर दिया था. दिशा अक्सर अपनी एक्सरसाइज की फोटोज और वीडियोज सोशल मीडिया पर शेयर करती रहतीं हैं.
मलाइका अरोड़ा बॉलीवुड की छईयां-छईयां गर्ल मलाइका अरोड़ा को देखकर इस बात पर भरोसा करना मुश्किल हो जाता है कि वो एक बच्चे की मां हैं. मलाइका अपनी फिटनेस का काफी खास खयाल रखती हैं और शायद यही वजह है कि उन्हें देखकर उनकी सही उम्र का अंदाजा लगाना मुश्किल हो जाता है. मलाइका अक्सर अपने फिटनेस वीडियोज सोशल मीडिया पर शेयर करती हैं.
टाइगर श्रॉफ बी-टाउन के डैशिंग एक्टर टाइगर श्रॉफ ने अपनी पहली फिल्म 'हीरोपंती' में जिस तरह का एक्शन किया था उससे कई लोग हैरान हो गए थे. उसके बाद से टाइगर ने अपनी हर फिल्म में अपने एक्शन का लेवल लगातार बढ़ाया है. टाइगर अक्सर इंस्टाग्राम पर अपने फिटनेस वीडियोज लोगों के साथ शेयर करते हैं, जो लोगों को अच्छी फिटनेस के लिए काफी इंस्पायर करता है.
मिलिंद सोमन मिलिंद सोमन को सबसे पहले अलीशा चिनॉय के म्यूजिक वीडियो, मेड इन इंडिया में नोटिस किया गया था. इसके बाद उन्होंने कई फिल्मों में भी काम किया, लेकिन लोग उन्हें एक एक्टर से ज्यादा फिटनेस गुरु के रूप में जानते हैं. 53 साल के मिलिंद की फिटनेस देखकर उनसे आधी उम्र के लोग भी हैरान हो जाते हैं. मिलिंद लोगों को अच्छी हेल्थ के लिए इंस्पायर करने के लिए अलग-अलग शहरों में होने वाली मैराथन में भाग लेते हैं.
अक्षय कुमार बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार यानि की अक्षय कुमार का अपनी फिटनेस के लिए कितना डेडिकेशन है ये हर कोई जानता है. आज के वक्त में अक्षय की गिनती बी-टाउन के सबसे फिट एक्टर के रूप में होती है. ये अक्षय की फिटनेस का ही कमाल है कि जहां पर बहुत से एक्टर साल में एक फिल्म भी पूरी नहीं कर पाते हैं. वहीं, अक्षय साल में दो से तीन फिल्में रिलीज कर देते हैं.
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )