नई दिल्ली: बॉलीवुड ने इस साल जहां श्रीदेवी से लेकर रीता भादुड़ी जैसे कईं नामी सितारों को खो दिया, तो वहीं सोनाली बेंद्रे से लेकर इरफान खान और अजय देवगन जैसे सितारों को गंभीर बीमारियों से दो चार होना पड़ा. बी-टाउन के इन कलाकारों में से कईयों ने अपनी बीमारियों के बारे में खुलकर बात की तो कुछ सितारों के बीमारी के बारे में मीडिया रिपोर्ट के जरिये पता चला. आज हम आपको बॉलीवुड के ऐसे ही कुछ स्टार्स के बारे में बताते हैं जिन्होंने इस साल गंभीर बीमारियों का सामना किया.
सोनाली बेंद्रे (हाईग्रेड मेटास्टेटिस कैंसर)
बॉलीवुड की खूबसूरत अभिनेत्री सोनाली बेंद्रे को इस साल हाईग्रेड मेटास्टेटिस कैंसर का सामना करना पड़ा. इसके बारे में खुद सोनाली ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर जानकारी दी थी. सोनाली ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर लिखा था कि लगातार हो रहे दर्द के बारे में मैंने अपनी जांच कराई थी, जिसके बाद मुझे हैरान करने वाली रिपोर्ट मिली. मुझे हाईग्रेड मेटास्टेटिस कैंसर है. सोनाली बेंद्रे न्यूयॉर्क में अपना इलाज करवाकर हाल ही में इंडिया लौटी हैं.
अजय देवगन (टेनिस एल्बो)
बॉलीवुड के सिंघम यानि अजय देवगन को इस साल टेनिस एल्बो की परेशानी से दो चार होना पड़ा. टेनिस एल्बो की वजह से इंसान की कोहनी पर अतिरिक्त दवाब आ जाता है जिस वजह से वो कई बार चाय का एक कप तक नहीं उठा पाता है. अजय को फिल्म 'टोटल धमाल' के सेट पर इसकी वजह से काफी तकलीफ का सामना भी करना पड़ा.
इरफान खान( न्यूरो एंडोक्राइन ट्यूमर)
इस साल इरफान खान को भी न्यूरो एंडोक्राइन ट्यूमर की परेशानी को झेलना पड़ा. इसके बारे में खुद इरफान खान ने सोशल मीडिया पर इस बारे में जानकारी साझा की थी. इरफान लंदन में इसका इलाज करवा रहे हैं. न्यूरो एंडोक्राइन ट्यूमर शरीर में हेल्दी सेल्स ज्यादा ही बढ़ जाने की वजह से होता है. इसे कैंसर की शुरुआत भी माना जाता है. लेकिनअगर वक्त रहते इसका इलाज करवाया जाए तो मरीज की जान बचाई जा सकती है.
कपिल शर्मा (डिप्रेशन)
मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा को इस साल गंभीर डिप्रेशन का सामना करना पड़ा. इसके बारे में कपिल के साथी कलाकार अली असगर ने भी एक टीवी इंटरव्यू में बताया था कि कपिल को काफी ज्यादा परेशानियों का सामना करना पड़ा रहा है. कपिल इसका इलाज करवाने के लिए बेंगलुरु के एक आश्रम भी गए थे. हालांकि कपिल ने कुछ वक्त पहले ही अपनी गर्लफ्रेंड गिन्नी से जालंधर में शादी की है और माना जा रहा है कि वो अब ठीक हैं.
दिलीप कुमार (निमोनिया)
बॉलीवुड के लीजेंड अभिनेता दिलीप कुमार को इस साल निमोनिया के इलाज के लिये अस्पताल में भर्ती होना पड़ा. मुंबई के लीलावती अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था. दिलीप साहब बार-बार निमोनिया से ग्रसित हो रहे थे. अस्पताल में भर्ती किये जाने की सबसे पहली खबर दिलीप कुमार और सायरा बानो के पारिवारिक मित्र फैजल फारूकी ने दिलीप कुमार के ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर दी थी.
नफीसा अली (कैंसर)
अपने हुस्न से कभी लाखों दिलों पर राज करने वाली एक्ट्रेस नफीसा अली ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर उन्हें कैंसर होने की बात लोगों से साझा की थी. उन्हें तीसरे स्टेज का कैंसर है. नफीसा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर भी शेयर की थी जिसमें वो सोनिया गांधी के साथ थीं. उन्होंने तस्वीर के कैप्शन में लिखा था कि अपनी बेहतरीन दोस्त से मिली जिन्होंने मुझे कैंसर के तीसरे स्टेज से लड़ने के लिए शुभकामनाएं दीं.
ताहिरा कश्यप (ब्रेस्ट कैंसर)
आयुष्मान खुराना की पत्नी ताहिरा कश्यप को भी इस साल ब्रेस्ट कैंसर की समस्या से दो चार होना पड़ा था. खुद ताहिरा ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट कर के बताया था कि उन्हें ब्रेस्ट कैंसर है. ताहिरा ने बताया था कि उन्हें ब्रेस्ट कैंसर के स्टेज ज़ीरो में ही इस गंभीर बीमारी के बारे में पता चल गया था. उन्होंने इसका इलाज भी करवाया था हालांकि बाद में ये उन्हें फिर से कैंसर डिटेक्कट किया गया था और इस बार उनका कैंसर 1st A स्टेज पर पहुंच गया है.