इस चाय को पीने से थायराइड से रहेंगे दूर, इन बीमारियां का खतरा भी है कम
Thyroid : थायराइड में कैमोमाइल टी स्वास्थ्य के लिए काफी हेल्दी हो सकती हैं. इससे मोटापा से लेकर डायबिटीज को कम किया जा सकता है. आइए जानते हैं इसके फायदों के बारे में-
Chamomile Tea : सुबह की शुरुआत अधिकतर लोग चाय से करते हैं. हम में से अधिकतर लोग दूध और चीनी वाली चाय का सेवन करते हैं. लेकिन कई लोगों को दूध और चीनी वाली चाय मना होती है, क्योंकि इससे शरीर को कई तरह की परेशानी होने की संभावना होती है. खासतौर पर थायराइड में दूध वाली चाय शरीर को नुकसान पहुंचाती है. ऐसे में हर्बल टी आपके स्वास्थ्य के लिए हेल्दी हो सकता है. हमारे आसापस कई हर्बल टी मौजूद हैं, जिसमें से कैमोमाइल टी काफी लाभकारी हो सकता है. रोजाना कैमोमाइल टी पीने से थायराइड में काफी लाभ पहुंच सकता है. आइए जानते हैं थायराइड में कैमोमाइल टी पीने से शरीर को होने वाले फायदों के बारे में-
कैमोमाइल टी पीने के फायदे - Chamomile Tea Benefits
कैमोमाइल टी (Chamomile Tea for Thyroid) शरीर के लिए काफी फायदेमंद हो सकती है. इसमें नैचुरल केमिकल पाया जाता है, जिसे फ्लेवोनोइड्स (Flavonoids) कहा जाता है. इसमें मौजूद न्यूट्रिएंट्स थायराइड की समस्याओं को दूर करने में मददगार हो सकती है.
थायराइड में कैसे फायदेमंद है कैमोमाइल टी?
थायराइढ में कैमोमाइट की कई तरह से फायदेमंद हो सकती है. यह थायराइड में होने वाली समस्याओं को कम करने में आपकी मदद कर सकता है. इससे आपको कई तरह के फायदे हो सकते हैं. आइए जानते हैं इस बारे में-
झड़ते बालों से बचाव
थायराइड में कैमोमाइल टी का सेवन करने से झड़ते बालों की परेशानी को दूर किया जा सकता है. हालांकि, ध्यान रखें कि इससे आप थायराइड की समस्या को पूरी तरह से कम नहीं कर सकते हैं. इससे आप बस समस्याओं से बचाव कर सकते हैं.
मोटापा करे कंट्रोल
कैमोमाइट की का सेवन करने से मोटापे को कंट्रोल किया जा सकता है. इससे आपकी पेट और कमर की चर्बी कम हो सकती है. यह चाय थायराइड में मोटापा बढ़ने की समस्या को कम करने में असरदार है.
ब्लड शुगर करे कंट्रोल
थायराइड की परेशानी में ब्लड शुगर बढ़ने की संभावना होती है. ऐसे में कैमोमाइल टी आपके स्वास्थ्य के लिए लाभकारी हो सकता है. इससे ब्लड शुगर की समस्या कंट्रोल हो सकती है.
स्ट्रेस करे कम
कैमोमाइल टी स्ट्रेस कम करने में प्रभावी हो सकता है. खासतौर पर थायराइड में कई लोगों को स्ट्रेस और टेंशन रहता है.. ऐसे में यह चाय आपको तारोताजा महसूस करा सकता है.
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )