Sandal And Coconut Oil: चेहरे की खूबसूरती बढ़ाने के लिए आपने चंदन का खूब इस्तेमाल किया होगा. लेकिन आज हम आपको चंदन से एक बहुत ही कारगर फेस पैक तैयार करने की जानकारी दे रहे हैं.आप चंदन में नारियल तेल मिला कर फेस पैक तैयार कर सकते हैं. इससे कील मुंहासे को दूर किया जा सकता है. इससे आपकी त्वचा बैक्टीरियल फ्री बनती है. ब्लैकहेड्स और झुर्रियों को भी दूर किया जा सकता है.त्वचा चमकदार बनती है.आइए जानते हैं चंदन और नारियल तेल से कितने तरह के फेस पैक तैयार हो सकते हैं और इससे क्या क्या फायदे मिल सकते हैं


चंदन और नारियल तेल का मिश्रण लगाने के फायदे


चंदन और नारियल का तेल चेहरे के लिए बहुत ही फायदेमंद होता है. चंदन और नारियल दोनों में एंटी माइक्रोबियल होते हैं जो आपकी त्वचा को बैक्टीरियल इंफेक्शन से बचाते हैं. इसके साथ ही ये दोनों ही तत्व आपकी त्वचा को सूरज की हानिकारक किरणों से बचाता है.नारियल तेल में मॉइश्चराइजिंग गुण होते हैं जो आपकी त्वचा को मॉइश्चराइज करता है. चंदन एजिंग के लक्षण को दूर करता है.


चंदन, नारियल  और बादाम का तेल


चंदन में नारियल तेल और बादाम के तेल को मिलाकर त्वचा पर लगाने से त्वचा चमकदार बनता है. यह तीनों त्वचा को अच्छे से हाइड्रेट कर स्किन टोन सुधारने में मदद करते हैं. इसके लिए आप एक चम्मच चंदन का पाउडर ले लें. इसमें करीब आधा चम्मच नारियल का तेल आधा चम्मच बादाम का तेल मिला दें. इन सभी को अच्छी तरह से मिक्स करके गाढ़ा पेस्ट तैयार कर लें. इसमें कुछ बूंद गुलाब जल के मिला लीजिए. इसे चेहरे पर 15 से 20 मिनट तक लगाएं.


चंदन , नारियल का तेल और मुलतानी मिट्टी


चंदन और नारियल तेल में मुल्तानी मिट्टी मिलाकर भी फेस पैक तैयार कर सकते हैं.ये आपकी त्वचा को एक्सफोलिएट कर सकते हैं. इससे त्वचा पर निखार आता है. एजिंग के लक्षण कम होते हैं. झुर्रियां कम होती है. इस पैक को बनाने के लिए चंदन पाउडर में करीब आधा चम्मच मुल्तानी मिट्टी मिला लीजिए. इसके बाद इस पैक में करीब 1 चम्मच नारियल का तेल मिलाएं. सभी को मिक्स करें . पेस्ट में गुलाब जल मिलाकर चेहरे पर लगाएं.करीब आधे घंटे के बाद चेहरा साफ कर लें.


चंदन, नारियल तेल और संतरे के छिलके का पाउडर


चंदन और नारियल के तेल में संतरे के छिलके का पाउडर मिलाकर लगाने से चेहरे पर निखार आता है इस पैक को बनाने के लिए एक चम्मच चंदन पाउडर लीजिए. इसमें संतरे के छिलके का करीब आधा चम्मच पाउडर मिला लें. इन दोनों को मिक्स करें. इसके बाद इसमें करीब 1 चम्मच नारियल तेल मिला दें. थोड़ा सा गुलाब जल मिलाएं इस पैक को तैयार करने के बाद चेहरे पर लगा लें. आधे घंटे के बाद चेहरे को नार्मल पानी से वॉश कर लें. नियमित रूप से इस्तेमाल करने से आपके चेहरे की रंगत में सुधार हो सकता है. इससे आपकी स्किन बेदाग हो सकती है.


ये भी पढ़ें: क्या होती है रोबोटिक सर्जरी, किन रोगों में होता है इसका इस्तेमाल, भारत में कितना खर्च? जानें इससे जुड़ी हर जरूरी बात