पेशाब का रंग आपके शरीर का पूरा हाल बयां कर देता है. अगर किसी बीमारी ने आपके शरीर में चुपके से दस्तक दे दी है तो इसके शुरुआती लक्षण सबसे पहले पेशाब में ही दिखाई देते हैं. शरीर में यूरिन कैंसर, किडनी की पथरी, यूरिन इंफेक्शन, प्रोस्टेट कैंसर जैसी गंभीर बीमारी होने पर इसके लक्षण सबसे पेशाब में दिखाई देते हैं. पेशाब में गंध, रंग, का बदलना बताता है कि आपका शरीर सही से हाइड्रेटेड है या नहीं. गहरे लाल/भूरे रंग का पेशाब बताता है कि पेशाब के रास्ते में इंफेक्शन पनप रहा है. यह किडनी डैमेज होने की निशानी हो सकती है. पेशाब बहुत गहरा या लाल है तो यह ब्लड में रक्त के कारण हो सकता है. 


पेशाब का रंग बताता है कौन सी बीमारी ने दे दी है दस्तक


एक स्वस्थ व्यक्ति के यूरिन का रंग पानी की तरह साफ या बहुत ही हल्का पीला रंग लिए हुए होता है. ऐसा यूरोक्रॉम नामक केमिकल के कारण होता है, जो शरीर के अंदर लगातार प्रड्यूस हो रहा होता है. इनके अलावा यूरिन का रंग किस तरह का होता है और इसके क्या मायने होते हैं, यहां जानें...


1. हल्का पीला


हल्का पीला रंग इस बात का संकेत भी होता है कि आप एक दिन में जितना पानी पी रहे हैं, उसकी मात्रा आपके शरीर के लिए पर्याप्त नहीं है. इसलिए आप पानी अधिक मात्रा में पीना शुरू करें. इसके अतिरिक्त किडनी की बीमारी या फिर डायबिटीज के कारण भी यूरिन का रंग हल्का पीला होता है.


2. गाढ़ा पीला


यूरिन का गाढ़ा पीला रंग इस बात का संकेत है कि आपका शरीर डिहाइड्रेटेड हो रहा है. यानी शरीर में पानी की कमी हो रही है. आप हर दिन 8 से 10 गिलास पानी पीकर, दूध, नींबू पानी और नारियल पानी पीकर अपने शरीर में हाइड्रेशन की कमी को पूरा कर सकते हैं. ऐसा करने से यूरिन का रंग अपने आप क्लियर हो जाएगा.


3. बादल जैसा या धुंधला रंग


यूरिन का रंग धुंधला होना कई तरह के गंभीर इंफेक्शन की तरफ इशारा होता है. ये ब्लेडर इंफेक्शन की वजह से भी हो सकता है और कई अन्य गंभीर बीमारियों के कारण भी. इसलिए इस स्थिति में बेहतर यही होता है कि आप डॉक्टर से संपर्क करें.


4. लाल रंग का यूरिन


यूरिन का रंग लाल कई अलग-अलग कारणों से होता है. पहला आपकी डायट, यदि आप डायट में चुकंदर खाते हैं या इसका जूस पीते हैं तो यूरिन का रंग लाल हो जाता है. दवाओं के कारण भी ऐसा होता है. लेकिन अगर ये दोनों चीजें आपकी लाइफस्टाइल में शामिल नहीं है फिर भी यूरिन का रंग लाल है तो इसका अर्थ है कि यूरिन के साथ ब्लड आ रहा है. आप तुरंत डॉक्टर से मिलें. क्योंकि ऐसा किडनी की बीमारी, इंफेक्शन, आंतरिक चोट या फिर कैंसर जैसी भयानक समस्या के कारण भी हो सकता है.


5. यूरिन का रंग ब्राउन होना


ब्राउन कलर का यूरिन लिवर या गालब्लेडर यानी पित्ताशय में इंफेक्शन के कारण आता है. इनके अलावा पित्त की नली में ब्लॉकेज या घाव के कारण भी ऐसा हो सकता है. ब्लेडर इंफेक्शन भी इसकी वजह हो सकता है.


यह भी पढ़ें: Male Menopause: क्या मर्दों को भी होती है महिलाओं के मेनोपॉज जैसी दिक्कत? ढलती उम्र के साथ शरीर पर ऐसे पड़ता है असर


6. ग्रीन-ब्राउन यूरिन


अंग्रेजी दवाओं के अधिक सेवन, कलर्ड फूड्स का अधिक सेवन इस अजीब रंग के यूरिन की वजह हो सकता है. लेकिन अगर ऐसा कुछ भी आप नहीं कर रहे हैं, फिर भी ग्रीन-ब्राउन रंग का यूरिन आ रहा है तो आप तुरंत डॉक्टर से जाकर मिलें.


यह भी पढ़ें: अंजीर खाना सेहत के लिए है फायदेमंद, जानें सही समय और एक दिन में कितना खाना चाहिए?