एक्सप्लोरर
Advertisement
गर्मी के कारण आपके होंठ बार-बार रहे हैं सूख? अपनाएं ये 3 होममेड लिम बाम
गर्मी के मौसम में होठों में सूखापन की समस्या अधिक बढ़ जाती है. ऐसे में आपको अपने होंठों को हाइड्रेट रखना बेहद आवश्यक है, तो आइए आज हम आपको कुछ ऐसे होममेड लिप बामों के बारे में बताते हैं, जिनसे आप होठों की नमी को बरकरार रख सकते हैं.
गर्मियां आते ही आपको त्वचा संबंधी समस्याओं शुरू हो जाते हैं. ज्यादा गर्मी और पानी की कमी के कारण आपके होंठ ड्राय हो सकते हैं. दरअसल आपके होंठों में त्वचा के अन्य भागों की तरह तेल ग्रंथियां नहीं पायी जाती हैं इसी वजह से गर्मियों में आपके होंठ सूखे और छिले से हो जाते हैं. इस सूखापन के चलते लोग अक्सर अपने होंठों को चाटते नजर आते हैं. इससे होठों में सूखापन की समस्या और भी अधिक बढ़ जाती है. ऐसे में आपको इस मौसम में अपने होंठों को हाइड्रेट रखना बेहद आवश्यक हो जाता है, तो आइए आज हम आपको कुछ ऐसे होममेड लिप बामों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनके इस्तेमाल से आप लंबे समय तक अपने होठों की नमी को बरकरार रख सकते हैं.
टिंटेड रसभरी लिप बाम बनाएं
रसभरी लिप बाम बनाने का एक सुंदर घटक है. इसके अलावा अगर आपके पास एक टिंटेड लिप बाम है, तो आपको लिपस्टिक का उपयोग करने की आवश्यकता नहीं होती है. रसभरी में मौजूद ओमेगा-9 ओलिक एसिड आपकी स्किन को सूरज की हानिकारक किरणों से बचाता है. इसके साथ ही यह आपकी त्वचा को मॉइस्चराइज भी करता है. इसको बनाने की सामग्री-
-1/2 चम्मच मोम
-1/2 चम्मच रसभरी पाउडर
-1 से 2 बड़ी चम्मच नारियल तेल
-एक छोटा कंटेनर लिप बाम को स्टोर करने के लिए
बनाने का तरीका
इसके लिए आप एक डबल बॉयलर में नारियल तेल और मोम को पिघलाकर इसमें रसभरी का पाउडर मिलाकर अच्छी तरह से मिलाएं. अब एक छोटे से कंटेनर में बाम स्टार करें. लगभग 10 मिनट में बाम जम जाएगा.रिफ्रेशिंग लाइम लिप बाम बनाएं
नींबू विटामिन सी से भरपूर होता है, जो आपकी त्वचा के लिए बेहद लाभकारी होता है. जिससे आपके होठ दिन भर मुलायम और तरोताजा रहते हैं. साथ ही इसकी खूशबू भी आपको बहुत पंसद आएगी. इसको बनाने की सामग्री-
-2 बड़े चम्मच नारियल तेल
-2 चम्मच मोम
-2 चम्मच कोकोआ मक्खन
-2 चम्मच बादाम तेल
-नींबू का रस
-एक छोटा कंटेनर लिप बाम को स्टोर करने के लिए
बनाने का तरीका
इसको बनाने के लिए आप धीमी आंच पर एक डबल बॉयलर रखें. फिर इसमें कोको बटर, बादाम का तेल, मोम और नारियल का तेल को मिलाएं. अब इसे ठंडा करके इसमें नींबू की कुछ बूंदे मिलाएं. फिर इसे एक छोटे कंटेनर में स्टोर करें. इसको ठंडा और जमने में कम से कम एक घंटा लगता है. इस बाम को आप कम से कम 3 महीने तक उपयोग कर सकते हैं.
पेपरमिंट ऑयल लिप बाम बनाएं
पेपरमिंट ऑयल गर्मियों में बहुत फायदेमंद होता है. यह आपके होंठों को ठंडक देने के साथ ही हीलिंग में भी मददगार होता है. इसको बनाने की सामग्री
-1 चम्मच नारियल तेल
-1 बड़ा चम्मच सफेद मोम
-1 चम्मच बादाम का तेल
-पेपरमिंट का तेल
बनाने का तरीका
इसको बनाने के लिए एक डबल बॉयलर में मोम को पिघलाएं और उसमें नारियल का तेल और बादाम का तेल डालें. इसको मिलाने के लिए चॉपस्टिक का इस्तेमाल करें. अब चॉपस्टिक के साथ पेपरमिंट तेल को डालते हुए मिश्रण को हिलाएं. फिर ठंडा होने के बाद इसे कंटेनर में डालें और सेट होने दें.
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, लाइफस्टाइल और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
महाराष्ट्र
बॉलीवुड
इंडिया
Advertisement
प्रशांत कुमार मिश्र, राजनीतिक विश्लेषक
Opinion