Chawal Ke Pani Ke Fayde: चावल के मांड के हैं बहुत से फायदे, जानकर आप भी हो जाएंगे हैरान
अगर आप चावल का मांड यानी पानी फेंक देते हैं तो आगे से ऐसा ना करें, क्योंकि चावल का मांड ना सिर्फ आपकी बालों व चेहरे की सुंदरता को बनाए रखता है बल्कि आपकी सेहत को भी ठीक रखता है.
![Chawal Ke Pani Ke Fayde: चावल के मांड के हैं बहुत से फायदे, जानकर आप भी हो जाएंगे हैरान Chawal Ke Pani Ke Fayde: increase top amazing health and beauty benefits of maand or boil rice water Chawal Ke Pani Ke Fayde: चावल के मांड के हैं बहुत से फायदे, जानकर आप भी हो जाएंगे हैरान](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/05/17/4d5d6ce503b2a8bbc8201e9c0904c0db_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Benefits Of Boild Rice Water: अकसर लोग चावल पकने के बाद इस पानी को निकालकर फेंक देते है. पर क्या आप जानते हैं कि ऐसा करने से पानी के साथ हम चावल के सभी पौष्टिक तत्वों को भी हटा देते हैं.अगर आप यह जान जाएंगे कि चावल का पानी आपकी स्किन और हेयर के लिए कितना लाभदायक है और यह किन-किन गंभीर बीमारियों से आपको बचा सकता है तो आप कभी भी इस पानी को नहीं फेकेंगे. आइए जानें इसके फायदों के बारे में-
- मांड में विटामिन बी, सी और ई की प्रचुरता है और ये सभी विटामिन शरीर की थकान को दूर करता है और शारीरिक ऊर्जा को बूस्ट करने में मदद करता है.
- चावल के मांड का सेवन करने से कैंसर जैसी गंभीर बीमारी की आशंका घट जाती है.
- अगर बाल सफेद या झड़ रहे हैं तो बाल धोने के बाद जड़ों में चावल के मांड को 20 मिनट लगाकर छोड़ दें. फिर शैम्पू और कंडीशनर से धो लें.
- चावल के मांड में अल्ट्रावायलट किरणों का प्रभाव कम करने वाला ओरिजेनॉल तत्व पाया जाता है इसलिए त्वचा पर इंफेक्शन हो रहा है तो चावल के मांड को चेहरे पर लगाए.
- चावल का मांड फाइबर से भरपूर होता है और आपके मेटाबॉलिज्म को बढ़ाने में मदद करता है.
- मांड में पाए जाने वाले एंटी बैक्टीरियल गुण ब्लैकहेड्स और व्हाइटहेड्स की समस्या को दूर करते हैं.
- चावल का मांड वायरल बुखार में किसी दवा से कम नहीं है. गरमा-गरम मांड में हल्का सा नमक मिलाकर पी लें. इससे बुखार जल्दी खत्म होता है और शरीर को पोषण मिलता है.
- चावल का मांड पीने से शरीर में खून का संचार बेहतर तरीके से होता है.
- यह शरीर के तापमान को भी संतुलित रखने में अहम भूमिका निभाता है.
- लो ब्लड प्रेशर में अगर नमक डालकर चावल का मांड पीते हैं तो इस समस्या से जल्द राहत मिलती है.
- चावल के मांड से पाचन क्रिया बढ़िया रहती है और पेट की अपच भी खत्म हो जाती है.
ये भी पढ़ें :- Skin Care Tips : जानिए ये 3 ब्यूटी प्रॉडक्ट्स आख़िर एक-दूसरे से कितने अलग हैं और क्या है इसमें खास बात
Hair Care: गर्मी में बालों को टूटने से बचाएं, इन नेचुरल चीजों से करें कंडीशनिंग
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)