नई दिल्ली: मंगलवार को चिलचिलाती धूप और गर्मी से दिल्ली के लोग झुलसते रहे. कल का अधिकतम तापमान 43.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो इस मौसम में अब तक का सर्वाधिक तापमान है. वहीं न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. आज का तापमान भी 42 डिग्री के आसपास है. ऐसी रिकॉर्ड तोड़ गर्मी से बचने के लिए आपको कुछ उपाय अपनाने चाहिए जिससे आप बीमार पड़ने से बच सकें. चलिए जानते हैं आपको क्या करना होगा.
खूब पानी पीएं- गर्मी से बचने के लिए गर्मियों में पानी पीना बहुत जरूरी है. जब आपको खूब पसीना आता है तो वो या तो एक्सरसाइज के कारण आता है या फिर गर्मी के. ऐसे में पानी पीना और जरूरी हो जाता है.
एक्सरसाइज करते रहें- बाहर बहुत गर्मी है तो इसका मतलब ये नहीं कि आप एक्सरसाइज करना छोड़ दें. आप बेशक अपने एक्सरसाइज का पैटर्न बदल सकते हैं. आप वाटर स्पोर्ट्स करें. आप अपने एक्सरसाइज करने का वक्त बदल लें.
बॉडी के कूलिंग प्वॉइंट्स को जानें- अगर आप गर्मी से परेशान हैं तो बॉडी के कूलिंग प्वॉइंट्स को जानें. हाथ की कलाई और गर्दन बॉडी के सबसे कूलिंग प्वॉइंट माने जाते है. इन हिस्सों में बर्फ रखकर आप टॉवल से रैप कर लें. कुछ ही देर में बॉडी का टेम्प्रेर कूल डाउन हो जाएगा.
एलोवेरा- एलोवेरा सनबर्न के लिए इस्तेमाल होता है. इसमें मौजूद कूलिंग प्रॉपर्टी लू से बचाती हैं. गर्मी में बाहर निकलने से पहले इसका इस्तेमाल करें.
ठंडे पानी से नहाएं- ठंडे पानी से नहाने से बॉडी टेम्प्रेचर कूल हो जाता है और ये पसीने को दूर करता है. दिन में कम से कम दो बार नहाएं.
स्पाइसी फूड- अगर आपको पहले से ही पसीना आ रहा है तो आप कुछ और पसीना बहाएं? जी हां, पेन स्टेट यूनिवर्सिटी के फूड साइंस के प्रोफेसर लुक लाबोर्द के मुताबिक, गर्मियों में स्पाइसी फूड खाने से ब्लड सर्कुलेशन बढ़ता है. इससे और पसीना आता है. जब पसीना सूखता है तो आप ठंडा फील करेंगे. शिमला मिर्च, काली मिर्च से बॉडी टेम्प्रेचर बढ़े बिना खूब पसीना आता है.
पुदीना चाय- गर्मियों में पुदीना चाय पीने से बहुत आराम मिलता है. मिल्क टी से बेहतर पुदीना चाय है.
ये खबर रिसर्च के दावों पर है, एबीपी न्यूसज़ इसकी पुष्टि नहीं करता. आप किसी भी सुझाव पर अमल या इलाज शुरू करने से पहले अपने डॉक्टर या एक्सपपर्ट की सलाह जरूर ले लें.