For That Special Moment: पार्टनर के साथ Intimate होने का है प्लान, तो जरूर रखें इन बातों का ध्यान
अपने पार्टनर के साथ इंटीमेट होने का प्लान है तो जरूरी है कि इस मौके को और खास बनाने के लिए कुछ छोटी-छोटी तैयारियां पहले से कर लें.
Check these points before coming close to your partner: अपने पार्टनर के साथ इंटीमेट होने की योजना है तो कुछ बातों का ख्याल रखें ताकि आपका यह खास मौका यादगार बने. ऐसा तब और जरूरी हो जाता है जब यह पहली बार हो. अपनी पार्टनर के साथ नजदीकियां बढ़ाने से पहले पुरुषों को रखना चाहिए कुछ बातों का ध्यान. जानते हैं विस्तार से.
हाईजीन और इंफेक्शन का रखें ख्याल –
पार्टनर के साथ इंटीमेट होने जा रहे हैं तो साफ-सफाई का अच्छे से ध्यान रखें. पहले ठीक से नहा लें, पर्सनल हाइजीन किसी भी मामले में बहुत जरूरी होती है और नजदीकियों के समय इसका महत्व और बढ़ जाता है.
एक बात का ख्याल रखें कि आपको इस समय कोई इंफेक्शन न हो. बेहतर तो यह होता है कि जब आप सेक्सुअली एक्टिव होते हैं तो कुछ महीनों के अंतराल पर एसटीडी यानी सेक्सुअल ट्रांसमिटेड डिसीज के लिए खुद का चेकअप कराते रहें.
प्रोटेक्शन रखें पास –
प्रोटेक्शन के बारे में सोचने के बाद ही आगे बढ़ें. ये अनचाही प्रेगनेंसी से बचने के साथ ही इंफेक्शन से बचाने में भी मददगार होता है. इसलिए प्रोटेक्शन के बारे में पहले ही विचार कर लें. यह आपके और आपके पार्टनर, दोनों के लिए अच्छा रहता है.
लुब्रिकेंट्स का करें इस्तेमाल –
कई बार कुछ छोटी बातों का ध्यान न रखने से यह खास मौका खराब हो जाता है. अपने पास किसी न किसी प्रकार का लुब्रिकेंट जरूर रखें. कई बार इसके न होने से भी महिलाओं को इंफेक्शन का खतरा हो जाता है.
पहले खाली कर लें अपना ब्लैडर –
सही इंटीमेसी के लिए जरूरी है कि पहले आप और आपकी पार्टनर टॉयलेट जाएं. ब्लैडर खाली होना अच्छा होता है. इसी तरह बाद में भी टॉएलेट जरूर यूज करें. इससे एसटीडी इंफेक्शंस होने के चांसेस काफी कम हो जाते हैं.
यह भी पढ़ें:
Haldi Face Pack: हल्दी फेस पैक लगाने के बाद न करें यह पांच गलतियां, फायदे के बजाय हो सकता है नुकसान
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )