Chemotherapy: कीमोथेरेपी के दर्द को झेल रहीं हिना खान, जानें इसमें किस तरह से होता है कैंसर का इलाज
मशहूर एक्ट्रेस हिना खान इन दिनों ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रही हैं. वह इस गंभीर बीमारी के तीसरे स्टेज में है, फिलहाल वह ट्रीटमेंट करवा रही है. हीना इन दिनों कीमोथेरेपी ले रही हैं.

हिना खान ब्रेस्ट कैंसर से पीड़ित हैं. वह जल्दी ठीक हो जाए इसके लिए फैंस प्रार्थना भी कर रहे हैं. हिना खान का पहला कीमोथेरेपी सेशन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. इसमें वह अवॉर्ड फंक्शन लेते नजर आ रही हैं. वहीं इसके बाद वह हॉस्पिटल में जाती नजर आ रही है. कैंसर का इलाज करने में कीमोथेरेपी का इस्तेमाल किया जाता है. इलाज के इस तरीके से कैंसर के सेल्स को नष्ट करने और ट्यूमर के विकास को रोकता है. कीमोथेरेपी के जरिए कैंसर का इलाज किया जाता है.
कैंसर का इलाज आसान नहीं है लेकिन इससे लड़ने और बचने के कई तरीके मौजूद हैं. कैंसर के इलाज (Cancer Treatment) का नाम आते ही सबसे पहले दिमाग में कीमोथेरेपी आती है. हालांकि, इसकी जानकारी बहुत कम लोगों को ही होती है. ऐसे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं कीमोथेरेपी क्या है, इसकी जरूरत कब होती है और इससे क्या फायदा होता है...
कीमोथेरेपी की जरूरत कब होती है
एक्सपर्ट्स के मुताबिक, कैंसर के मरीजों के लिए कीमोथेरेपी की जरूरत कैंसर के इलाज में होता है. अलग-अलग कैंसर में अलग-अलग स्टेज के हिसाब से इसे डॉक्टर तय करते हैं. कुछ कैंसर में कीमोथेरेपी ही इसका इलाज माना जाता है. जैसे ब्लड कैंसर और कुछ तरह के कैंसर में कीमोथेरेपी ही मुख्य इलाज होता है. उसी के हिसाब से इलाज में डॉक्टर आगे जाते हैं.
कीमोथेरेपी कब दिया जाता है
कुछ कैंसर का इलाज सर्जरी के जरिए होता है. ऐसे में सर्जरी से पहले कीमोथेरेपी (Chemotherapy) की मदद ली जाती है, ताकि बीमारी को छोटा किया जा सके. कई बार मुख्य इलाज यानी सर्जरी के बाद कीमोथेरेपी दिया जाता है, तब बहुत से लोगों को लगता है कि कैंसर बहुत ज्यादा बढ़ा था या कुछ कैंसर में माइक्रोस्कोपिक सेल्स के लिए कीमोथेरेपी दिया जाता है.
कई बार रेडिएशन से कीमोथेरेपी की आवश्यकता
डॉक्टर के मुताबिक, कई बार मरीज को कीमोथेरेपी को रेडिएशन के साथ दिया जाता है, ताकि रेडिएशन का असर ज्यादा से ज्यादा हो. उसे कीमोथेरेपी का अधिक फायदा मिल सकता है. इस तरह कैंसर के इलाज में कीमोथेरेपी की आवश्यकता बीमारी के प्रकार, फैलाव, स्टेज और मरीज की स्थिति के बाद ही तय की जाती है. इसका मरीजों को काफी फायदा मिल सकता है. यही कारण है कि इसे कैंसर का मुख्य इलाज माना जाता है.
Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.
यह भी पढ़ें: Weight Loss: एक महीने में कितना वजन कम करना है सही? कहीं आप भी तो नहीं कर रहे ये गलती
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

