तिरुवन्नामलाई के रहने वाले 36 साल के अर्थमूवर ऑपरेटर मनोहरन और उनकी पत्नी सुकन्या जोकि 32 की हैं. ये दोनों पति-पत्नी ने कुछ ऐसा किया है जिसे जानकर आप एक पल के लिए हैरान हो जाएंगे. साथ ही आपके मन में सोशल मीडिया को लेकर भी कई सवाल दिमाग में आने लगेंगे. इस कपल ने कुंद्राथुर के पास नंदंबक्कम में घर पर ही एक बच्चे को जन्म दिया. सबसे हैरानी की बात यह है कि उन्होंने एक व्हाट्सएप ग्रुप के निर्देशों का पालन करते हुए बच्चे को घर पर जन्म दिया.
क्या है पूरा मामला?
जिसके 1000 से अधिक सदस्य हैं. जैसे ही यह मामला सामने आया स्वास्थ्य अधिकारियों ने इसे लेकर चिंता व्यक्त की है. इस घटना के बाद पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है.अब तक कि मिली रिपोर्ट के मुताबिक ये कपल अपनी 8 और 4 साल की दो बेटियों के साथ किराए के घर में रहते हैं.
टीओआई में छपी खबर के मुताबिक प्रारंभिक जांच से पता चलता है कि मनोहरन 'होम बर्थ एक्सपीरियंस' नामक एक व्हाट्सएप ग्रुप का हिस्सा थे. इस ग्रुप में शामिल लोग लेबर पेन और उससे जुड़ी जानकारी लेने के लिए काफी ज्यादा एक्टिव रहते हैं. जब सुकन्या अपने तीसरे बच्चे के साथ गर्भवती हुई, तो उसने गर्भावस्था के दौरान कोई भी मेडिकल जांच नहीं करवाने का फैसला किया. यहां तक कि जब 17 नवंबर को सुकन्या को प्रसव पीड़ा हुई, तो दंपत्ति ने अस्पताल जाने के बजाय व्हाट्सएप ग्रुप से निर्देश और सुझाव लेने का फ़ैसला किया. मनोहरन ने कथित तौर पर खुद ही प्रसव का काम संभाला.
ये भी पढ़ें : क्या होता है स्लीप मैकसिंग?.क्या इसकी वजह से वाकई आपको मिल सकती है गुड नाइट स्लीप, जानें इसके बारे
दंपत्ति के खिलाफ शिकायत किसने दर्ज कराई?
क्षेत्र के जन स्वास्थ्य अधिकारी ने बच्चे के जन्म के बाद कुंद्राथुर पुलिस स्टेशन में दंपत्ति के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई. शिकायत में कहा गया है कि मनोहरन की हरकत ने निर्धारित चिकित्सा सुरक्षा नियमों का उल्लंघन किया है.
यह भी पढ़ें : हफ्ते में सिर्फ दो दिन एक्सरसाइज से एक्टिव होगा ब्रेन, बीमारियां भी होंगी कोसो दूर
शिकायतों के बाद पुलिस ने मनोहरन से पूछताछ की और जांच के दौरान उन्हें व्हाट्सएप ग्रुप से उसके जुड़ाव का पता चला.
Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.
यह भी पढ़ें: शहरों में रहने वाली लड़कियों में कॉमन हो रही है सारा अली खान वाली ये बीमारी, इग्नोर करना हो सकता है खतरनाक