Chest Pain: सीने में बाईं तरफ होने वाले दर्द सिर्फ Heart Attack ही नहीं बल्कि फेफड़ों से जुड़ी गंभीर बीमारी भी हो सकती है
Chest Pain: सीने में बाई तरफ दर्द हो रहा है तो सिर्फ हार्ट अटैक ही हो ऐसी मुमकिन नहीं बल्कि यह गंभीर बीमारी के कारण भी हो सकते हैं.
Chest Pain: सीने में बाईं (Left Side Chest Pain) तरफ होने वाले दर्द को दिल की बीमारी से जोड़ लें. यह बिल्कुल गलत है. हम इंसानों में ऐसी मानसिकता बन गई है कि अगर बाई तरफ सीने में दर्द है तो बस अब तो दिल का दौरा पड़ने ही वाला है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि जबकि सीने में दर्द सिर्फ दिल की बीमारी या दिल के दौरे पड़ने से पहले हो ऐसा हमेशा नहीं होता है. सीने में बाई तरफ दर्द होने के कई और बार भी कारण हो सकते हैं.
सीने में बाईं तरफ दर्द होने के कारण
सीने में बाईं तरफ दर्द के कारण दिल के साथ- साथ फेफड़ों से जुड़ी बीमारी भी हो सकती है. या आपके पेट, मांस पेशियों या हड्डी से जुड़ी भी हो सकती है.
एनजाइना
एनजाइना कोई गंभीर बीमारी नहीं है. यह अक्सर कोरोनरी दिल की बीमारी का एक लक्षण होता है, हालांकि हर दिल की बीमारी के लक्षण अलग- अलग होते हैं. कई बार ऐसा भी होता है कि आपके दिल को उतनी ऑक्सिजन नहीं मिल रही है जितनी मिलनी चाहिए तो ऐसे में भी सीने में बाईं तरफ दर्द और बैचेनी होती है. खासकर बाएं हाथ, बाएं कंधे, गर्दन, जबड़े, पीठ में इससे कई तरह की तकलीफ हो सकती है.
हार्ट अटैक
दिल का दौरा तब पड़ता है दिल के मांसपेशी में कुछ गड़बड़ी शुरू हो जाती है. और इसके साथ ही दिल को ऑक्सिजन से भरपूर ब्लड नहीं मिल पाता है. हार्ट अटैक के हर इंसान में अलग- अलग लक्षण होते हैं. कुछ लोगों की शुरुआत ऐसी होती है जैसे सीने में हल्के दर्द और फिर वह दर्द धीरे- धीरे बढ़ जाते हैं. फिर वह बाईं छाती के बीच में तेज दर्द होने लगता है
मायोकार्डिटिस
इसमें सीने में बाईं तरफ तेज दर्द होने लगता है. यह तब होता है जब आपके दिल के मांसपेशियों में सूजन आ जाती है. इससे आपको सांस लेने में तकलीफ, तेज हार्टबीट और थकावट भी हो सकती है. यह आपके दिल को कमजोर करता है.
फेफड़ों में इंफेक्शन
फेफड़ों में अगर किसी कारण बैक्टिरीयल इंफेक्शन हो गया है तब भी आपके बाईं सीने में तेज दर्द शुरू हो सकता है.
ये भी पढ़ें: पैसे खर्च किए बिना कई गंभीर बीमारियों का जोखिम होगा कम, हर दिन खाएं इस पेड़ के 6 पत्ते, जानिए एक से बढ़कर एक फायदे
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )